आठ युवकों ने एक साल पहले छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

 


पाली । एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के साथ आठ लड़कों ने 2021 में नशे का इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। किसी को कुछ भी बताने पर उन्हें वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। इस डर के कारण पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया। 

इस साल मई के महीने में चार आरोपी पीड़िता को अगवा कर जयपुर ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया। आखिर में तंग आकर पीड़िता ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पिता बच्ची के साथ केस दर्ज कराने के लिए सादड़ी थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उसने जयुपर का केस बताकर वहां भेज दिया। अब जयपुर पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर थाने भेजी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।    

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले साल आठ फरवरी को वह अपने खेत पर अकेली थी। इस दौरान प्रताप मीणा, बिल्ला चौधरी, रणजीत सिंह, पंकज चौधरी, कमलेश, भरत, कपिल और पीयूष वहां आ गए। सभी ने उसे पकड़कर नशे का इंजेक्शन लगाया और उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान आरोपियों ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे मुंह बंद रखने की धमकी दी। कहा, कि अगर किसी को कुछ भी बताया तो वीडियो और फोटो वायरल कर जान से मार देंगे। पीड़िता ने डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत