भालू दिखने से भयभीत हो गए गांव वाले
बिजौलिया । तहसील के लक्ष्मीखेड़ा क्षेत्र में रविवार सुबह भालू दिखने से गांव वाले भयभीत हो गएl कुछ देर के बाद भालू भड़कया माता के जंगलों की तरफ भाग गयाl सुबह 6 बजे के करीब गांव के देवीलाल धाकड़ जब खेत से लौट रहे थे तब उन्हें रास्ते मे भालू किसी खेत की चारदीवारी पार करते हुए दिखाl करीब 200 मीटर दूर से भालू ने किसान को भी देख लियाl डर के मारे किसान हक्का बक्का होकर खड़ा हो गयाl किसान देवी लाल के अनुसार भालू जमीन खोदकर कीड़े मकोड़े खाने लगाl इस दौरान गांव के कुछ युवक आ गएl तब तक भालू टोल नाका पार करता हुआ भड़कया के जंगलों की तरफ भाग गयाl युवकों ने भागते हुए भालू का वीडियो बना लियाl वहीं बिजौलिया वन पाल विमल के अनुसार भड़कया-भोपतपुरा के जंगलों में करीब 8-10 भालू रहते हैंl | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें