चोर गिरोह का खुलासा, 6 गिरफ्तार, 15 बाइक और पार्ट्स बरामद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच से चोरी करना किया स्वीकार

 

चित्तौड़गढ़.

 जिले की बस्सी थाना पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुये 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने 15 बाइक और उनके पार्ट्स बरामद किये हैं। बता दें कि पुलिस ने शुरुआत में दो चोरों को गिरफ्तार कर तीन बाइक जब्त की, लेकिन इनसे जब गहन पूछताछ हुई तो उन्होने अपने चार बाकी साथियों के नाम उगल दिये, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर 12 और बाइक बरामद कर ली।

एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि बस्सी थाना पर दो मामले पिछले दिनों दर्ज किए गए थे।  मामलों की जांच के लिए टीमों को चित्तौड़गढ़ से अलग-अलग जगहों पर भेजा गया।  बस्सी के ही दो आरोपियों के खिलाफ क्लू मिला। पुलिस ने बस्सी निवासी मुकेश उर्फ पप्पू 23 पुत्र मदनलाल रेगर और प्रह्लाद उर्फ गीटु 20 पुत्र डालचंद रेगर को डिटेन कर पूछताछ की इस दौरान उसने बाइक चोरी करना स्वीकार किया।  तीनों बाइक जब्त की गई।

 कड़ी पूछताछ  में  उन्होंने अपने चार अन्य साथियों के बारे में बताया। पुलिस  ने बस्सी के तीन आरोपी और कपासन के एक आरोपी को डिटेन किया। बस्सी निवासी अनिल  18  पुत्र मदन लाल रेगर, गोवर्धन उर्फ बल्लू 20  पुत्र बंशीलाल रेगर देवराज 23 पुत्र पन्ना लाल रेगर और कपासन निवासी विनोद  26  पुत्र मोहन लाल रेगर से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, नीमच से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। चारों आरोपियों से 12 मोटरसाइकिल जब्त की गई। इसके अलावा आरोपियों से मोटरसाइकिल के पार्ट्स भी जब्त किए । इस कार्रवाई में एएसआई प्रकाश चंद्र, हैड कांस्टेबल रोडुलाल मीणा, कॉन्स्टेबल हेमराज मीणा, हरप्रीत सिंह, नन्दकिशोर, कॉन्स्टेबल मटुल, शंकर लाल, एएसआई रईस हुसैन, हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कानि रोशन लाल, नारायणलाल शामिल थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना