महिला से पौने 4 लाख व 4 लाख का गोल्ड हड़पे, अश्लील एडिट फोटो भेजकर किया ब्लैकमेल

 


अजमेर .

क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र में एक महिला को इंस्टाग्राम पर अश्लील एडिट फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। मदद के लिए जिस इंस्टाग्राम फ्रेंड की मदद ली, उसी ने भी ब्लैकमेल कर पौने चार लाख नकद व चार लाख का गोल्ड हड़प लिया।  पीड़िता ने मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गौरी नगर वैशाली नगर अजमेर निवासी महिला (36) ने क्रिश्चयनगंज थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 6 जुलाई 2022 को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर अज्ञात आईडी से उसकी गन्दी एडिट फोटो भेज कर धमकाया गया। इस आईडी को ब्लॉक करने पर अन्य आईडी से वापस वही फोटो भेज कर धमकाया व मानसिक प्रताडना दी। रिप्लाई न देने पर यह फोटो बड़ी बेटी की इस्टाग्राम आईडी पर भेज कर वापस ब्लैकमेल किया। साथ ही 7 लाख रुपए न देने पर उसकी और उसकी दोनों बेटियो की जिंदगी बरबाद करने व फोटो के पोस्टर समाज व शहर में वायरल करने की धमकी दी।

इस प्रताडना से परेशान होकर अपनी आईडी पर एक महिना पहले जुड़े बहुत हाई प्रोफाईल स्टेटस व अपनी उंची पहचान बताने वाले अमित को बताया। उसने यह दोनों आईडी मांगी और विश्वास में लिया कि वह इनसे बात करेगा। इसके बाद अमित ने भी उसे डराया कि यह बहुत खतरनाक इंसान है और उसके व बेटियों का कुछ भी कर सकता है। डरा कर अमित द्वारा उससे 3 लाख 75 हजार रुपए नगद व 4 लाख कीमत का गोल्ड जिसमें 2 सोने के कंगन व 2 अगुंठी ले ली। नगद व गोल्ड लेने के लिए अमित द्वारा हरेन्द्र चौधरी उर्फ हैरी को भेजा गया। अब अमित के द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज