बिहार के मजदूर की जीजा-साले ने की हत्या

 


अजमेर में बिहार के मजदूर होपना मरांडी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद इस ब्लाइंड मर्डर की हकीकत सामने आई। मामले में मदनंगज थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी जीजा और साले को गिरफ्तार कर लिया।बता दें, आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी साले की बहन मृतक मजदूर की पहली पत्नी थी। मृतक ने उसकी बहन को छोड़ दूसरी महिला से शादी कर ली थी। आरोपी तभी से रंजिश पाले हुए था। आरोपी ने अपने जीजा के साथ शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया।
28 अगस्त को मार्बल औद्योगिक क्षेत्र थर्ड फेस रेलवे ट्रैक के पास मरांडी का शव मिला था। पहचान छुपाने के लिए शव का चेहरा पटककर कुचल दिया गया था। रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों की सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना की सूचना पर सीओ सिटी मनीष शर्मा भी पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मृतक की पहचान बिहार निवासी होपना मरांडी (32) के रूप में हुई थी।

किशनगढ़ थाना प्रभारी के मुताबिक, मारने से पहले आरोपियों ने होपना संग जमकर शराब पी थी। नशे में हाथापाई के दौरान सिर पर पत्थर मारकर मरांडी की हत्या कर दी। आरोपी जीजा साला हत्या के बाद किशनगढ़ से भागने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हत्या के बाद आरोपी सुनीराम और उसका जीजा पासो बंद फैक्ट्री में छिप गए थे। वे रात में ही किशनगढ़ से भागने की फिराक में थे, लेकिन मदनगंज थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर दोनों आरोपियों को फैक्ट्री से गिरफ्तार कर लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज