अब रविंद्र को साथ लेकर जौधपुर जायेगी पुलिस टीम, दबोचेगी हथियार तस्कर को

 

 भीलवाड़ा बीएचएन।  कोटड़ी के सर्राफा कारोबारी से लूट में काम ली गई पिस्टल और कारतूस की सप्लाई करने वाले जौधपुर के हथियार तस्कर की तलाश में पुलिस टीम जौधपुर जायेगी। इस बीच रविंद्र को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। बता दें कि तस्कर से हथियारों की खरीद गणेश तेली ने की थी, जबकि बतोर कूरियर रविंद्र सिंह ये हथियार वहां से यहां लाया था।  
कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि कोटड़ी निवासी सर्राफा व्यापारी उच्छब सोनी से नौ अगस्त को  पिस्टल की नोक पर 90 ग्राम सोने की चेन लूट ली गई थी। लूट के वक्त वे, फार्म हाउस से कोटड़ी बुलेट बाइक से लौट रहे थे। लूट के इस मामले में रीठ निवासी रविंद्र सिंह उर्फ  गुड्डू पुत्र कानसिंह को गिरफ्तार किया था।   लूट के इसी मामले में पुलिस ने जेल से गणेश साहू, जबकि हथियार सप्लाई के मामले में देवराज सिंह को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया था। 
इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि लूट में काम ली गई पिस्टल सहित तीन हथियार व कारतूस गणेश तेली ने जौधपुर के फलौदी से  30-30 हजार में खरीदे थे। ये हथियार फलौदी से गणेश खुद यहां नहीं लाया, बल्कि उसने देवराज के जरिये रविंद्र को वहां भेजकर ये हथियार मंगवाये थे।  रविंद्र दो अगस्त को वहां गया, तीन अगस्त को कारतूस व हथियार लेकर लौट आया था।  ये हथियार रविंद्र ने गणेश को सौंप दिये थे। इनमें से एक पिस्टल गणेश ने देवराज को बैची थी। इसी पिस्टल का उपयोग रविंद्र व देवराज ने सर्राफा कारोबारी से लूट में किया था। लूट रविंन्द्र ने की, जबकि देवराज रैकी कर रहा था।  इसके अलावा एक पिस्टल और गणेश ने ईश्वर सिंह को बैच दी थी, जो भी पुलिस बरामद कर चुकी है। पुलिस ने रविंद्र को जौधपुर से बतौर कूरियर के रूप में हथियार लाने के आरोप में पुन: गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। अब उसे साथ लेकर हथियार सप्लायर को दबोचने जौधपुर जायेगी।   इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गुर्जर के नेतृत्व में एचसी अशोक सोनी, महेंद्र कुमार, बदन सिंह, विष्णु व बाबूलाल शामिल हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना