रात में दो व दिन में एक घर को बनाया निशाना, लाखों रुपये का माल ले उड़े चोर, दहशत में ग्रामीण

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में चोरों की चहल-कदमी लगातार बनी हुई है। चोरों ने बीती रात रावतखेड़ा गांव में दो घरों व सरथला में दिनदहाड़े एक घर में धावा बोलकर नकदी सहित लाखों रुपये के गहने चुरा लिये। इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत है।  
जहाजपुर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि रावतखेड़ा निवासी लाडदेवी मीणा अपने मकान के एक कमरे में सो रही थी।  सुबह जाग होने पर दरवाजा बाहर से बंद मिला। पड़ौसियों की मदद से दरवाजा खोला। सार-संभाल करने पर सोने का  मंगल सूत्र, टोप्स, कुंडल, चैन, चांदी के पायजेब  10 हजार रुपये नकद गायब मिले।  
इसी गांव में चोरों ने सोनाली रैबारी के घर से चोर देर रात चांदी की कनगती, टोप्स, लौंग, चांदी की पायजैब, चूडिय़ां चोरी कर ले गये।  बताया गया है कि परिवार के लोग  देव स्थल पर जागरण में गये हुये थे। बड़े तड़के घर लौटने पर उन्हें बक्से का ताला टूटा और सामान बिखरा मिला। सार-संभाल की तो उक्त सामान गायब मिले।  सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका देखा और पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच और चोरों की तलाश कर रही है। 
सरथला में दिन में साफ कर गये घर
जिले के काछोला थाने के सरथला गांव में चोरों ने दिनदहाड़े सूने घर में चोरी कर नकदी व जेवरात उड़ा लिये। पुलिस को कहना है कि सरथला निवासी माधो धाकड़ सुबह नौ बजे परिवार सहित खेत पर गया था। दोपहर बारह बजे परिवार के सदस्य घर लौटे तो ताले टूटे मिले। घर से 3300 रुपये की नकदी, चांदी की पायजैब, कनगती, सोने की रामनामी आदि गहने चुरा लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत