खुलासा- जौधपुर से भीलवाड़ा आ रहे हैं अवैध हथियार, कारोबारी से लूट में काम ली पिस्टल और कारतूस भी वहीं से खरीदे, कूरियर गिरफ्तार, दो कारतूस बरामद

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। कोटड़ी के सर्राफा कारोबारी से लूट में काम ली गई पिस्टल और कारतूस जौधपुर जिले के फलौदी से खरीदकर लाये गये थे। यह खुलासा मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित रविंद्र सिंह व गणेश तेली से हुई पूछताछ में हुआ है। यह पिस्टल  गणेश ने खरीदी और यहां तक कूरियर के रुप में रविंद्र लेकर आया था। इतना ही नहीं ये आरोपित तीन पिस्टल वहां से खरीद चुका है। इनमें से दो बरामद हो चुकी है, जबकि एक पिस्टल डिफेक्टिव होने से उसे वापस भिजवा दिया गया।  
कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने  बीएचएन को बताया कि कोटड़ी निवासी व मेढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष सर्राफा व्यापारी उच्छब सोनी से नौ अगस्त को फार्म हाउस से लौटते समय  बदमाश ने पिस्टल की नोक पर 90 ग्राम सोने की चेन लूट ली थी। इस मामले में रीठ निवासी रविंद्र सिंह उर्फ  गुड्डू पुत्र कानसिंह को गिरफ्तार किया था। उसे शिनाख्त परेड़ के बाद पुन: रिमांड पर लिया गया।  गुर्जर ने बताया कि लूट के इसी मामले में पुलिस ने जेल से गणेश साहू, जबकि हथियार सप्लाई के मामले में देवराज सिंह को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लूट के इस मामले में काम ली गई पिस्टल की खरीद आरोपित गणेश तेली ने जौधपुर के फलौदी से की थी। उसने वहां से 30-30 हजार में तीन पिस्टलें खरीदी थी। लेकिन ये हथियार फलौदी से गणेश खुद नहीं लाया, बल्कि उसने देवराज के जरिये रविंद्र को ये हथियार लाने वहां भेजा था। रविंद्र दो अगस्त को वहां गया, तीन अगस्त को कारतूस व हथियार यहां ले आया। ये हथियार रविंद्र ने गणेश को सौंप दिये थे। इनमें से एक पिस्टल गणेश ने देवराज को बैची थी। इसी पिस्टल का उपयोग रविंद्र व देवराज ने सर्राफा कारोबारी से लूट में किया था। लूट रविंन्द्र ने की, जबकि देवराज रैकी कर रहा था।  इसके अलावा एक पिस्टल और गणेश ने ईश्वर सिंह को बैच दी थी, जो भी पुलिस बरामद कर चुकी है। 
आरोपित गणेश ने कबूल किया कि उसने फ लौदी से 30-30 हजार में खरीदी इन पिस्टल में से देवराज को 30, जबकि ईश्वर को 50 हजार रुपये में बैची थी। उसने स्वीकार किया कि देवराज से व्यवहार के चलते उसे 20 हजार रुपये डिस्काउंट दिया था। इसके अलावा तीसरी पिस्टल डिफेक्टिव निकल गई, जिसे पुन: फलौदी भिजवा दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि रविंद्र व गणेश से पुलिस ने एक-एक और कारतूस बरामद किये हैं। इसके बाद गणेश व रविंद्र को जेल भेज दिया गया। पुलिस रविंद्र को जौधपुर से बतौर कूरियर के रूप में हथियार लाने के आरोप में पुन: गिरफ्तार किया गया है।  इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गुर्जर के नेतृत्व में एचसी अशोक सोनी, महेंद्र कुमार, बदन सिंह, विष्णु व बाबूलाल लगे हुये हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक