माता के दर्शन किये, मेनाल घूमा, फिर गोवटा में नहाते पैर फिसलने से डूब गया, आजाद नगर के युवक की मौत

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। दोस्त के साथ पिकनिक पर गये युवक ने माता के दर्शन किये। मेना घूमा और फिर गोवटा बांध पर नहाते समय पैर फिसलने से गहरे गड्ढे में डूब गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
मांडलगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक रामलाल मीणा ने बीएचएन को बताया कि आजाद नगर निवासी पिंटू 26 पुत्र डगलाराम सुथार, अपने दोस्त गोविंद राजपूत के साथ शनिवार को पिकनिक मनाने घर से निकला। दोनों दोस्त जोगणिया माता गये। दर्शन करने के बाद दोनों मेनाल घूमे। इसके बाद ये दोनों दोस्ते गोवटा बांध गये।

जहां वे, नहाने के लिए उतरे, तभी पिंटू का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। यह देखकर गोविंद ने आस-पास मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद लोगों की मदद से पिंटू को निकाला और मांडलगढ़ अस्पताल ले गये, जहां स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद पिंटू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। उधर, इस घटना से आजादनगर बी सेक्टर के बाशिंदों में शोक छा गया।  

 आठ साल के बेटे का पिता और 5 भाइयों में सबसे छोटा था पिंटू
एएसआई मीणा ने बीएचएन को बताया कि पिंटू शादीशुदा था। उसके आठ साल का बेटा है। वह फर्नीचर कार्य कर अपना व परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। वहीं पिंटू पांच भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत