फैक्ट्री मजदूर पर लोहे के पाइप से हमला, घर जाकर मकान मालकिन से भी की अभद्रता, दो पर केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा हलचल। रीको फोर्थ फेज में रहने वाले एक फैक्ट्री मजदूर को बाइक से आये दो युवकों ने लोहे के पाइप से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, जान बचाकर घर भागे मजदूर को पीछा कर दोनों ने घर के बाहर ही दबोच  लिया और दुबारा मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, बचाव में आई मकान मालकीन से भी आरोपितों ने अभद्रता कर मारपीट कर दी। इन आरोपों को लेकर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली। 
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि रीको फोर्थ फेज में किराये से रहने वाले 32 वर्षीय पंकज पुत्र राधेश्याम आमेटा ने थाने में रिपोर्ट दी कि 30 अगस्त को सुबह 11 बजे वह फैक्ट्री से घर खाना खाने के लिए आया।  स्वागत फैक्ट्री के सामने शेरु भांबी निवासी जवाहरनगर व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति था जिसको परिवादी शक्ल से जानता  है। वह बाइक चला रहा था। परिवादी को आड़े फिर कर रोका। गाली-गलौच करने लगे। कारण पूछा तो शेरु के हाथ में लोहे का पाइप था, जिससे हमला कर दिया। इससे परिवादी नीचे गिर गया। दोनों आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। पैर की हड्डी टूट गई। व खून बहने लगा। परिवादी वहां से अपनी जान बचाकर भागा और घर पहुंचा तो दोनों आरोपितों ने पीछा कर उसके साथ् घर के बाहर ही मारपीट कर दी। परिवादी चिल्लाया तो मकान मालकिन बीच-बचाव में आई तो आरोपितों ने उससे भी अभद्रता और मारपीट कर दी। लोगों को आता देखकर आरोपित भाग छूटे और धमकी दे गये कि अभी तो तुूम बच गये हो, लेकिन शाम तक तुम्हे जिन्दा नही छोडेगे।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज