गणेश मंदिर में वारदात- दर्शन को गई बुजुर्ग महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन

 भीलवाड़ा संपत माली। गणेश चतुर्थी के पर्व के चलते आज शहर के साथ ही मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के अभाव में चोर-उचक्के भीड़ का फायदा उड़ाने से नहीं चुक रहे हैं। ऐसे ही उचक्कों ने गांधीनगर गणेश मंदिर में दर्शन को आई एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन उड़ा ली। इसकी भनक जब महिला को लगी तो वह सकते में आ गई। पुलिस अब सीसी टीवी फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्धों की तलाश में जुटी है। 
जानकारी के अनुसार, बापूनगर में बीमा अस्पताल के पास रहने वाली 65 वर्षीया भगवती देवी व्यास बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व के चलते भगवान गणेशजी के दर्शन करने गांधीनगर स्थित गणेश मंदिर गई। जहां वह गणेशजी दरबार में भीड़ खड़ी होकर दर्शन कर रही थी, तभी किसी ने मौका पाकर भगवती के गले से सवा दो तोला वजनी सोने की चेन उड़ा ली। इसकी भनक लगते ही भगवती सकते में आ गई। उसने तुरंत ही मंदिर पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सूचना दी। पुलिस ने महिला से वारदात की जानकारी लेते हुये मंदिर परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले। वहीं संदिग्धों की भी मंदिर व आस-पास में तलाश की जा रही है। उधर, चेन चोरी की इस वारदात से मंदिर में आने वाले भक्तों में दहशत फैल गई। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत