निजी हॉस्पिटल में युवक की मौत, प्रदर्शन, 2 करोड़ मुआवजे की मांग, पुलिस से धक्का-मुक्की, मोड का निम्बाहेड़ा बंद

 


 भीलवाड़ा हलचल। जिले के मोड़ का निंबाहेड़ा गांव के एक युवक की निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । गुस्सायेे परिजन और रिश्तेदारों के साथ ही समाज के लोगों ने मृतक आश्रितों को 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन शुरु कर दिया। कई घंटों से जारी प्रदर्शन और चार दौर की वार्ता के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया। इस दौरान भीड़ ने जबरन अस्पताल में घुसने की कोशिश की, जहां पुलिस व भीड़ के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। उधर, इस घटना के विरोध में मृतक का गांव मोड का निम्बाहेड़ा भी बंद रखा गया है। 
कैलाश गढ़वाल ने बताया कि मोड़ का निम्बाहेड़ा निवासी रामलाल माली उनके रिश्तेदार हैं। करीब चार साल पहले उनके पैर का ऑपरेशन करवाया गया, तब पैर में रॉड डाली गई थी। कल रामलाल, अपनी पत्नी के साथ बाइक से शहर आये। जहां रामलाल, अपने पैर में लगी रॉड निकलवाने शर्मा हॉस्पिटल गए। रामलाल को भर्ती कर लिया गया,  रॉड निकालने की तैयारी की गई । इस दौरान बेहोशी के लिए  रामलाल को इंजेक्शन लगाया गया तो उनकी हालत बिगड़ गई। रामलाल को तत्काल शर्मा हॉस्पिटल के चिकित्सक बांगड़ हॉस्पिटल ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार और समाज के औंकार माली, नंदलाल माली, बंशी लाल माली के साथ ही लोग अस्पताल के बाहर जमा होकर 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग शुरु कर दी। इनका कहना है कि मृतक के दो-तीन बच्चों का पिता था। वह अकेला ही कमाने और घर चलाने वाला था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। ऐसे में उसे मुआवजा दिया जाये। उधर, सुबह से चल रहे प्रदर्शन के बीच चार दौर की वार्ता हो चुकी, लेकिन सभी वार्ता विफल रही। ऐसे में लोग टैंंट लगाकर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गये। इस बीच, भीड़ में शामिल लोगों ने जबरन निजी अस्पताल में घुसने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर दी। मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। फिल्हाल प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि मृतक आश्रितों को दो करोड़ रुपये मिले, डॉक्टर पर केस दर्ज और लाइसेंस निरस्त हो,उनकी प्रमुख मांगे हैं। 
उधर, दूसरी और आसींद थाने का मोड का निम्बाहेड़ा गांव भी इस घटना के विरोध में बंद है। एहतियातन आसींद पुलिस गांव में गश्त कर स्थिति पर निगाह रखे हुये है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज