ट्रांसजेंडर की बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर हत्या

 


जयपुर .

नाहरगढ़ थाना इलाके में देर रात 11.30 बजे एक ट्रांसजेंडर की बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 48 वर्षीय रमेश सिंह उर्फ रम्मो के रूप में हुई। घटना बगरू वालों के इलाके की है। जहां रम्मो कई सालों से कमरा किराए पर लेकर रहती थी। उसका मकान मालिक के बेटे नरेश सिंधी (32) से विवाद चल रहा था। डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि आरोपी नरेश सिंधी को गिरफ्तार कर लिया हैं। हत्या का मूल कारण आपसी रंजिश व अवैध सम्बंध बताए जा रहे हैं। हालांकि मृतक के बेटे की ओर से मिली शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

हत्या का आरोपी नरेश मूलानी की हुई नाहरगढ़ थाने में गिरफ्तारी

हत्या का आरोपी नरेश मूलानी की हुई नाहरगढ़ थाने में गिरफ्तारी

जांच में सामने आया कि नरेश सिंधी ने करीब 6 महीने पहले रम्मो के घर से पैसे चुराए थे। इसकी शिकायत नाहरगढ़ थाने में भी की थी। इस संबंध में नरेश सिंधी को थाने में बंद कर दिया गया था। बाहर आने के बाद इसका बदला लेने के लिए नरेश सिंधी बार-बार रमेश को परेशान किया करता था। रमेश को बार-बार मकान खाली करने और यहां से चले जाने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा था।

 एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर ने बताया कि देर रात नरेश सिंधी और रम्मो के बीच कोई विवाद हुआ। इसके बाद रात करीब 11:30 बजे नरेश सिंधी बेसबॉल बैट लेकर कमरे में घुसा। दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद नरेश सिंधी ने रम्मो के सिर पर बेसबॉल बैट से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। लहूलुहान हालत में रम्मो को आसपास के लोग एसएमएस लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 धर्मेंद्र सागर ने बताया कि बताया कि घटना के बाद आरोपी नरेश सिंधी को राउंड अप कर लिया गया है। वहीं, नरेश सिंधी के खिलाफ धारा 302 हत्या में मुकदमा दर्ज किया गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज