डायन का आरोप लगा पीटने के सदमें से पति की मौत, अब समझौते लिए दबाव, कार्रवाई नहीं करने का आरोप, जान देने की दी चेतावनी

भीलवाड़ा (हलचल)। जिले के रायपुर थानान्तर्गत खेडिय़ा (झड़ोल) में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की। इस सदमें से एक सप्ताह के अन्तराल में ही उसके पति की मौत हो गई। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। यह आरोप लगाते हुए महिला ने कहा कि अब उस पर समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा है। पीडि़ता ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह अपनी जान दे देगी।
पुलिस अधीक्षक को बुधवार को दो पेजीय शिकायत में पीडि़त महिला ने आरोप लगाया कि गांव के नरसिंह दास, वेणीदास, मीरा, शारदा,राधा, सुगना, प्रहलाददास ने 22 अगस्त को उसके घर पर आकर मारपीट की और डायन होने का आरोप लगाते हुए प्रताडि़त किया। यही नहीं मेरे कपड़े भी खींचे। इस संबंध में मैंने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। 
मारपीट और डायन होने के सदमें से उसके पति की 24 अगस्त को मौत हो गई। 25 अगस्त को मेरे पुत्र नटवर ने पुलिस थाना रायपुर में रिपोर्ट दी लेकिन इस संबंध में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और पति की मौत के तीसरे दिन आरोपियों ने मेरे पर राजीनामा कर लेने का दबाव बनाया। इसके लिए गीता और धन्नादास रंगास्वामी को मेरे घर भेजा गया। जिसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, भाई को भी धमकााय और चेतावनी दी कि राजीनामा नहीं किया तो तुम्हारे परिवार से समाज को लोग कोई संबंध नहीं रखेंगे। महिला ने कहा कि इस मामले में भी पुलिस को सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। उसने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में चेतावनी दी कि अगर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेगी।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज