नदी में गिरी किसानों से भरी ट्रैक्टर ट्राली, 13 ने तैरकर बचाई जान, कई लापता

 


हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार को दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां दो दर्जन से अधिक लोगों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली गर्रा नदी में गिर गई। ट्राली में सवार 13 लोग तैरकर सकुशल नदी से बाहर निकल आए, शेष अभी लापता बताए गये हैं। स्थानीय प्रशासन ने बचाव एवं राहत अभियान शुरु कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर तत्काल संज्ञान लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम को मौके पर पहुंच कर लोगों को निकालने के निर्देश दिए हैं।

आधिकारियों ने बताया कि थाना पाली के बेगराजपुर गांव के रहने वाले कुछ किसान अपना खीरा बेचने के लिए कस्बा पाली गए थे। वापस लौटते समय गांव के अन्य लोग कस्बे में मिलते गए और ट्रैक्टर ट्राली में सवार होते गए। तभी पाली कस्बे के बाहर गर्रा नदी के पुल पर ट्रैक्टर ट्रॉली का अगला पहिया निकल जाने से अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।

  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली में 25 से 30 लोग सवार थे। इस दौरान करीब 13 लोगों ने नदी में तैरकर अपनी जान बचाई। ट्रैक्टर ट्राली में सवार शेष लोग अभी भी लापता हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अफसर और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और लापता लोगों की तलाश शुरु कर दी। प्रशासन द्वारा मंगाई गयी क्रेन और गोताखोरों ने ट्रैक्टर ट्राली को नदी में खोजने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक ट्रैक्टर ट्राली नहीं मिल सकी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया की सीतापुर से पीएसी की ब्लड यूनिट और एनडीआरएफ की टीम कुछ ही देर घटनास्थल पर पहुंचकर नदी में गहराई तक रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ करेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज