पशु चिकित्सालयों में लटका ताला, 10 हजार पशु चिकित्सक सामूहिक छुट्टी पर

 


लंपी वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इससे आहत होकर प्रदेश के सभी पशु चिकित्सक सामूहिक रुप से छुट्टी पर चले गए हैं। चिकित्सकों के छुट्टी पर जाने से पशुपालकों में चिंता नजर आ रही है। 10 हजार पशु चिकित्सकों के छुट्टी पर जाने के बाद प्रमुख सचिव पीसी कृष्ण भी अवकाश पर चले गए। फिलहाल, उन्होंने पशु चिकित्सकों से अपील की कि वे काम पर वापस लौटे।



बताते चलें, प्रदेश में फिलहाल पशु चिकित्सा अधिकारियों के 70 प्रतिशत पद खाली हैं। ऐसे में सामूहिक अवकाश के कारण से 6500 पशु चिकित्सा संस्थाओं पर ताले लटके हुए हैं। पुशपालकों का आरोप है, सरकार उनके साथ पूर्व में किया गया लिखित समझौता भी लागू नहीं कर रही है। पशु चिकित्सा कर्मियों ने 20 अगस्त से सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया था, जिसके बाद पशुपालन मंत्री और विभाग के शासन सचिव ने इनसे मांग पत्र पर काम करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था।

इस बातचीत के दौरान आंदोलनरत कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण का भी भरोसा दिया गया था, जिसमें उन्हें 11 सूत्रीय मांग पत्र पर आश्वासन दिया गया था। बाद में सभी 11 मांगों पर तीन महीने में प्रशासनिक आदेश जारी करने पर लिखित सहमति बनी थी।

लंपी स्किन वायरस जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में गोवंश हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक सात लाख से अधिक गोवंश लंपी स्किन रोग से संक्रमित हैं। वहीं 35 हजार से ज्यादा बेजुबान पशुओं की अब तक मौत हो चुकी है। पशु चिकित्सा केंद्रों पर तालाबंदी के बाद लंपी की रोकथाम अभियान पर खासा असर देखा जा रहा है। लंपी डिजीज ने 36 हजार 826 गायों की जिंदगी ले ली है। वहीं, दूसरी ओर आज से इस बीमारी से जूझ रहे प्रशासन के सामने पशु चिकित्सक संघ के कार्य बहिष्कार जैसी बड़ी चुनौती भी आ खड़ी हुई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज