दरगाह हजरत दीवाना शाह उर्स मेले को लेकर 5 जोड़ी ट्रेनें करेंगी कपासन स्टेशन पर ठहराव

 


 भीलवाड़ा हलचल। 79 वें दरगाह हजरत दीवाना शाह उर्स मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 5 जोड़ी रेलसेवाओं का कपासन स्टेशन पर 3 से 6 सितंबर तक 02 मिनट का  ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे सूत्रों के अनुसार गाडी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा   2 से  5 सितंबर 22 तक खजुराहो से प्रस्थान करेगी व रेलसेवा कपासन स्टेशन पर  5.01 बजे आगमन एवं  5.03 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस रेलसेवा 03 से  6 सितंबर 22 तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 23.19 बजे आगमन एवं 23.21 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो   3 सितंबर 22 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी । यह  रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 13.01 बजे आगमन एवं 13.03 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22902, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो  4 सितंबर 22 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी व  कपासन स्टेशन पर 22.28 बजे आगमन एवं 22.30 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 12315, कोलकाता- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 1 सितंबर 22 को कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 22.35 बजे आगमन एवं 22.37 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12316, उदयपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा जो 05 सितंबर 22 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 01.57 बजे आगमन एवं 01.59 बजे प्रस्थान करेगी।
 गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस रेलसेवा  3 सितंबर  को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 02.12 बजे आगमन एवं 02.14 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो  4 सितंबर को शालीमार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 03.59 बजे आगमन एवं 04.01 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 19615, उदयपुर सिटी-कामख्या एक्सप्रेस रेलसेवा जो  05 सितंबर 22 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 17.09 बजे आगमन एवं 17.11 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19616, कामख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो  01 सितंबर 22 को कामख्या स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 22.35 बजे आगमन एवं 22.37 बजे प्रस्थान करेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज