रोकडिया गणेश मंदिर में कथा की पूर्णाहुति, लगाया सवा लाख लड्डुओं का भोग
भीलवाड़ा । श्री शिव बालाजी एवं रोकडिय़ा गणेश मंदिर सेवा समिति की ओर से संजय कॉलोनी स्थित रोकडिय़ा गणेश मंदिर में श्री गणेश महापुराण कथा का बुधवार को समापन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भगवान के दिव्य अवतारों की कथा ने श्रद्धालुओं को अंतिम समय तक बांधे रखा। कथा में आचार्य महेंद्र कुमार शुक्ल वृंदावन वालों ने कहा कि भगवान गणेश की कथा को सुनने मात्र से भक्त पर उनकी कृपा हो जाती है। अन्न, धन, संतान सबकी प्राप्ति होती है। बुद्धि तेज होती है सभी संकट दूर होते है। श्री शिव बालाजी एवं रोकडिय़ा गणेश मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश शाह ने बताया कि कथा के दौरान प्रस्तुत भजनों पर माताओं बहनों ने नृत्य किया। संयोजक रणछोड़ त्रिपाठी एवं सहसंयोजक रामचंद्र मूंदड़ा ने बताया कि कथा के दौरान भगवान गणेश का महा अभिषेक किया गया। दो दिवसीय गणपति यज्ञ की भी पूर्णाहुति हुई। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में बुधवार को भगवान को विशेष पूजा अर्चना के बाद सवा लाख लड्डूओ का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। समिति के सचिव प्रहलाद गर्ग ने बताया की गुरुवार को भंडारे का आयोजन होगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें