वीडियो कोच से लाया गया 1000 किलो मिलावटी मावा पकड़ा, मालिक नहीं मिला तो बस संचालक के खिलाफ होगा मामला दर्ज
भीलवाड़ा( प्रहलाद तेली)। सर्किट हाउस के निकट आज एक निजी बस से लाया गया 1000 किलो मिलावटी मावा चिकित्सा महकमे की टीम ने जप्त किया है, यह मावा कौन लेकर आया अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया ,प्रशासन ने मावा लाने वाली बस के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है अतिरिक्त कलेक्टर डॉ राजेश गोयल ने बताया कि वीडियो कोच बसो से त्योहारी सीजन में बाहर से मिलावटी मावा भीलवाड़ा लाया जा रहा है इसे ध्यान में रखते हुए आज गुलाबपुरा से बसों पर निगाह रखी गई और जैसे ही सर्किट हाउस के निकट बस से मावा उतारा गया उसे जप्त कर लिया गया जांच करने पर वह दूषित पाया गया है ।चिकित्सा महकमे की टीम की कार्रवाई के चलते यह मावा लेने वहां कोई नहीं पहुंचा इस पर अतिरिक्त कलेक्टर ने कहा कि मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मालिक नहीं मिलने पर बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा में कई मिठाई की दुकानों पर नियमों के विपरीत घटिया मिठाइयां तैयार हो रही है लेकिन इस और चिकित्सा महकमे की नजर नहीं है इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं भी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें