पीएफआई अध्यक्ष गिरफ्तार, घोषित था 10 हजार का इनाम

 


भोपाल. मध्य प्रदेश में पापुर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के मामले में पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। भोपाल पुलिस ने पीएफआई के अध्यक्ष अनवर पिता रियाज सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


आपको बता दें कि, बीते दिनों एटीएस से मिले इनपुट के आधार पर मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में की गई छापेमारी के दौरान पीएफआई के 21 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद इनमें से 12 सदस्यों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के लिए धाराएं लगाई गई थीं, जिन्हें दो दिन पहले कोर्ट द्वारा बढ़ाया गया है। पकड़े गए जिन पीएफआई सदस्यों पर कोर्ट द्वारा धाराएं बढ़ीई गई थीं, उनमें इंदौर से अब्दुल रऊफ, तौसीफ छीपा, उज्जैन से जुबैर खान, मोहम्मद इशाक खान, नीमच से इमरान हुसैन, ख्वाजा हुसैन समेत 12 लोगों के नाम शामिल हैं।

 आरोपी पर घोषित था 10 हजार का इनाम

वहीं, अब भोपाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएफआई के अध्यक्ष अनवर सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि, अनवर पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मामले से जुड़ी जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज