वीडियो कोच बस में बीकानेर से चित्तौडग़ढ़ ले जाया रहा 11 सौ किलो मावा पकड़ा, एक हजार किलो मावा मिला मिलावटी, करवाया नष्ट
भीलवाड़ा, विजय गढ़वाल*जमनालाल तेली । आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान सुनील शर्मा के निर्देशन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को पुलिस की डीएसटी टीम के साथ विशेष जांच दल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये वीडियो कोच बस से चित्तौडग़ढ़ ले जाया जा रहे मावे की 27 गांठें बरामद की। इस मावे की प्राथमिक जांच करवाई गई, जिसमें से करीब एक हजार किलो मावा खाने योग्य नहीं पाया गया, जिसे सैंपल लेने के बाद कुवाड़ा खान क्षेत्र में नष्ट करवा दिया। वहीं 100 किलो के करीब मावा सही पाया गया, जिसे पार्टी को सौंप दिया गया। बता दें कि यह मावा बीकानेर से आया था, जो दो पार्टियों ने मंगवाया था। इनमें से एक पार्टी की ही पहचान हो पाई, जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो सकी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें