वीडियो कोच बस में बीकानेर से चित्तौडग़ढ़ ले जाया रहा 11 सौ किलो मावा पकड़ा, एक हजार किलो मावा मिला मिलावटी, करवाया नष्ट

 


  भीलवाड़ा, विजय गढ़वाल*जमनालाल तेली । आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान सुनील शर्मा के निर्देशन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को पुलिस की डीएसटी टीम के साथ विशेष जांच दल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये वीडियो कोच बस से चित्तौडग़ढ़ ले जाया जा रहे मावे की 27 गांठें बरामद की। इस मावे की प्राथमिक जांच करवाई गई, जिसमें से करीब एक हजार किलो मावा खाने योग्य नहीं पाया गया, जिसे सैंपल लेने के बाद कुवाड़ा खान क्षेत्र में नष्ट करवा दिया। वहीं 100 किलो के करीब मावा सही पाया गया, जिसे पार्टी को सौंप दिया गया। बता दें कि यह मावा बीकानेर से आया था, जो दो पार्टियों ने मंगवाया था। इनमें से एक पार्टी की ही पहचान हो पाई, जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो सकी।  
फूड इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा ने बीएचएन को बताया कि दीपावली पर मिलावटी मावे की आवक की आशंका के चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में तीन टीमें गठित की गई। ये टीमें आज सुबह चार बजे से हाइवे पर  बीकानेर सहित अन्य स्थानों से आने वाली वीडियो कोच बसों की निगरानी कर रही थी। ये टीमें गुलाबपुरा, मांडल व भीलवाड़ा में लैंडमार्क के पीछे तैनात थी। इस दौरान बीकानेर से आई मिलन ट्रैवल्स की एक वीडियो कोच बस में मिलावटी मावा आने की आशंका के चलते पुलिस ने इस बस को चिन्हित किया। टीम इस बस का पीछा करते हुये लैंड मार्क स्थित स्टैंड पर पहुंची। 
शर्मा ने बताया कि यह बस बीकानेर से आई थी और चित्तौडग़ढ़ जा रही थी। इस बस की विशेष जांच दल और पुलिस की डीएसटी टीम ने बारिकी से जांच की तो मावे की 27 गांठें मिली। इन गांठों को टीम ने कब्जे में ले लिया। इस  मावे की प्राथमिक तौर पर सरस डेयरी में जांच करवाई गई। इसमें से एक हजार किलो मावा बदबूदार और मिलावटी था, जो खाने योग्य नहीं था। वहीं करीब सौ किलो मावे की क्वालिटी अच्छी थी। जांच शर्मा ने बताया कि जांच में पता चला कि यह मावा दो पार्टियों का था। इनमें से एक हजार किलो मावा निम्बाहेड़ा के किसी राजूलाल का था। उसे भी यहां बुलवा लिया गया। जबकि दूसरी पार्टी ट्रैस नहीं हो पाई। सही मावा  सैंपल लेने के बाद राजू को सौंप दिया गया, जबकि एक हजार किलो मिलावटी व खराब मावे को टीम ने कुवाड़ा खाने ले जाकर नष्ट करवा दिया।  उधर, इस कार्रवाई से मिलावटी खाद्य सामग्री का इस्तेमाल करने वाले व्यापारियों में खलबली मच गई।  बता दें कि मावा पकड़े जाने की सूचना पर   जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति व नोडल अधिकारी राजेश गोयल भी लैंडमार्क पहुंचे और जानकारी ली। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा, मनीष शर्मा, विधिक माप-बाट विज्ञान अधिकारी  महेन्द्र सिंह, डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश डिडवानिया, सहायक कर्मचारी गोपाल शर्मा व डीएसटी टीम शामिल थी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना