सकून भरी ज़िंदगी का अहसास है नक्षत्र रेसीडेंसी में अपनी पसंद का मकान होना - आज ही बुक कराएँ और आई फ़ोन 14 पायें

 


 

भीलवाड़ा । अगर आप अपनी जमा पूँजी का कुछ हिस्सा निवेश करना चाहते है या फिर एक सकून भरा घर चाहते है तो दौ सौ फ़ीट रिंग रोड में निर्मित नक्षत्र रेसीडेंसी भीलवाड़ा में आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जहाँ एक ही परिसर में आप को सभी साइज़ के भूखंड , चौड़ी सड़कें और हरियाली के साथ आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध है । 
नक्षत्र रेसीडेंसी के प्रमोटर डा. संगीता बाबेल और दिव्यम बाबेल का सपना है की भीलवाड़ा में एक ऐसी कालोनी विकसित  हो जिसमें एक मध्यम वर्गी परिवार को आवास बनाने के बाद ख़ुशहाली का अहसास हो । परिवार के मुखिया की अनुपस्थिति में उसके परिवार को को सभी घरेलू सामान और दैनिक जीवन के सुविधाएँ उसी परिसर में उपलब्ध हो । महिलायें, बुज़ुर्ग और बच्चों को सुबह शाम घूमने और खेलने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े और यह सब केमरे में क़ैद हो ताकि असुरक्षा का ख़याल भी कभी दिमाग़ में ना आये।
महानगरों की तरह डिज़ाइन इस कालोनी में मुख्य द्वार पर 24 घंटे शिफ़्ट वाइज़ गार्ड्स की व्यवस्था रहेगी । चारों और से पैक़ कालोनी में सभी जगह सीसीटीवी की व्यवस्था भी है तो पानी और बिजली की निर्बाध व्यवस्था है जो भूमिगत ( अंडर ग्राउंड) है । फ़्लड लाइट से रोशन हरियाली रात्रि में किसी बड़े पिकनिक स्पॉट का अहसास कराती है ।
प्रमोटर्स बाबेल परिवार ने रियल इस्टेट में अपने अनुभव से इसको भीलवाड़ा में सर्वश्रेष्ठ कालोनी बनाने के लिए बड़े डिज़ाइनर्स और आर्किटेक़्ट की सेवाएँ ली है तथा वास्तुशास्त्र का भी पूरा ध्यान रखा है । सभी तरह के लोगों को इस कालोनी में आवास मिले  इस लिहाज़ से उन्होंने सरकारी और निजी क्षेत्र में काम करने वाले तथा लघु और मध्यम आय वाले सभी परिवारों को ध्यान में रखते हुये छोटी से बड़ी साइज़ के सभी तरह के भूखंड चालीस और साठ फ़ीट की सड़कों पर बनाये है ताकि कार और दो पहिया पार्किंग और मोड़ने पर दुर्घटना का ख़तरा ना बने और बच्चे सुरक्षित घर से निकल सके । 
  पांसल चोराहे पर अहिंसा बंगलो के समीप  नक्षत्र रेज़िडेंसी पर नवरात्रि से शुरू हुयी प्लाटों की बुकिंग अभी जारी है ।दीपावली तक भूखंड बुक कराने वालों को विशेष गिफ़्ट ‘ आईफ़ोन 14 ‘ दिया जा रहा है  कालोनी को देखने के लिए सेंकडों परिवार रौजाना साइट पर पहुँच रहे है तथा परिवार सहित सेल्फ़ी लेकर एक शानदार अहसास और  धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत