15 लाख की फिरौती के लिए किया युवक का अपहरण, दो बदमाश गिरफ्तार

 


 

सीकर. चूरू जिले के लाल घंटाघर के पास से युवक का अपहरण करने वाले दो बदमाशों को नेछवा थाना पुलिस ने पकड़ा है। युवक को कब्जे से छुड़ाने के साथ पुलिस ने वारदात में काम ली गई जीप भी जब्त कर ली है। नेछवा थानाधिकारी बिमला बुडानियां ने बताया कि आरोपी बीकानेर का रामसीसर निवासी रामगोपाल व हरीश बिश्नोई है। जिन्हें सुतोद के पास से पकड़ चूरू पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है। तीन आरोपी अब भी फरार है।

 थानाधिकारी बुड़ानियां ने बताया कि जीप सवार पांच बदमाश मंगलवार को चूरू के लाल घंटाघर के पास से अरविंद उर्फ सोनू का अपहरण कर फरार हो गए थे। जिनके नेछवा थाना इलाके में होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से मिली। इस पर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर गनेड़ी के आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान उनके सुतोद गांव में होने की सूचना मिली। जहां पहुंचने पर उनके जेवली की तरफ जाने की बात सामने आई। पीछा किया तो कुछ दूरी पर ही पुलिस को वारदात में काम मे ली गई जीप मिल गई। जिसमें से निकलकर आरोपी खेतों की तरफ भाग गए। बाद में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने खेतों में पीछा कर रामगोपाल व हरीश को गिरफ्तार कर लिया। युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। एक अपहरणकर्ता का पहले ही रतनगढ़ में उतरना सामने आया है। सुत्रों की मानें तो युवक अरविंद का अपहरण 15 लाख रुपये की फिरौती के लिए किया गया था।

 थानाधिकारी बुडानियां ने बताया कि आरोपी रामगोपाल पेशे से फौजी है। जो कुछ दिनों पहले ही छुट्टी पर आया था। सुतोद गांव के पास पुलिस से घिरने पर वह जीप से निकलकर खेजड़ी के पेड़ पर छिप गया था। जिसे पुलिस ने लाइट की रोशनी में तलाशकर पकड़ लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत