इंदिरा रसोई के चारों केन्द्रों को आदर्श भोजनालय बनाएंगे, 1 रुपये में मिलेगा भोजन--- झुनझुनवाला.
भीलवाड़ा. रिजु झुनझुनवाला की सामाजिक सरोकार की संस्था जवाहर फाउंडेशन ने भीलवाड़ा में नगर परिषद द्वारा संचालित इंदिरा रसोई के चार केंद्र लेने का फैसला लिया. जहा ₹1 में भोजन उपलब्ध होगा
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने कहा की भीलवाड़ा प्रशासन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वह पूरी तरह निभाने का प्रयास करेंगे इस दिशा में उन्होंने फाउंडेशन के कार्यकर्ता और अधिकारियों के माध्यम से इसका संचालन अपने हाथ में लेने का निर्णय लिया झुनझुनवाला ने कहा भीलवाड़ा की विकास और सामाजिक दायित्व के लिए कभी भी जवाहर फाउंडेशन पीछे नहीं हटा और इस दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम होगा
पूरे राजस्थान में ये चार सेंटर क्रमश: (1)महिला स्नानघर गायत्री आश्रम के पास,(2) गंगापुर में नेशनल हाईवे स्थित ,(3)सामुदायिक केंद्र मांडलगढ़ एवं (4) प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मांडलगढ़ सभी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे और भीलवाड़ा के लिए आदर्श मॉडल रसोई के रूप में स्थापित होंगे
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें