जहरीली चाय पीने से 2 बच्चे और 2 रिश्तेदारों की मौत

 


मैनपुरी  भैया दूज के दिन सुबह सुबह चाय पीने से 2 मासूम समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।  सैफई PGI में उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि भैया दूज की तैयारियों में जुटी महिला ने चायपत्ती की जगह रसोई में रखे कीटनाशक को चाय में मिला दिया था। जिसकी उसे जानकारी भी नहीं थी। घटना के बाद से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई है। घटना औछा थाना के नगला कन्हाई गांव की है।

 नगला कन्हाई गांव के शिवनंदन के यहां सुबह से ही भैया दूज की तैयारियां चल रही थीं। सुबह 8 बजे शिवनंदन की पत्नी रामवती के पिता रविंद्र भी घर आ गए। नाना को देख बच्चे भी उनके साथ बैठे हुए थे। पड़ोस में आए रिश्तेदार सोबरन सिंह भी आ गए। सभी बातचीत कर रहे थे।

इसी बीच रामवती सबके लिए सुबह की पहली चाय लेकर आई। सभी चाय पीने लगे। चाय पीते ही सबसे पहले बच्चों की तबीयत बिगड़ी। उसके बाद शिवनंदन, रविंद्र और सोबरन सिंह की तबीयत खराब होने लगी। रामवती ने हल्ला मचाना शुरू किया, तो गांव वाले सभी को लेकर अस्पताल गए।

 डॉक्टरों ने शिवनंदन के दोनों बेटे शिवांक (7 वर्ष) और दिव्यांश (5 वर्ष) के साथ रामवती के पिता रविंद्र 52 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। जबकि शिव नंदन और रिश्तेदार सोबनर सिंह की गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सोबरन सिंह की भी मौत हो गई है। जबकि शिव नंदन का इलाज जारी है।

 मौतों से बदहवास हो गई  

अपने मासूम दो बेटों, पिता और रिश्तेदार को खो चुकी रामवती बदहवास है। वह बार बार चिल्लाती है कि "हमने सबको खा लिया, अब जी कर क्या करूंगी" । वह खुद को दोष दे रही है। रिश्तेदारों ने बताया कि भैया दूज की वजह से उसने सुबह सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी थी। अब उसे लग रहा है कि वह अपने बच्चों और पिता के खून से रंगी हुई साड़ी पहनी है। बार-बार साड़ी उतारने की कोशिश कर रही हैं।

 चाय नहीं पी थी रामवती ने

भैया दूज की तैयारियों के लिए रामवती आज सुबह 5 बजे ही जग गई थी। सुबह से बच्चों के लिए पकवान आदि बनाने में जुटी थी। चूंकि भैया दूज की वजह से रामवती व्रत थी। इसलिए उसने चाय नहीं पी थी।

 चाय के सैंपल लैब भेजे  

सूचना पर थाने की पुलिस समेत SP मौके पर पहुंचे। जहरीली चाय के नमूने फोरेंसिक टीम को बुलाकर लैब भिजवाए। उसके बाद परिवार के लोगों से जिला अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की। SP कमलेश दीक्षित ने बताया कि सुबह के समय रामवती ने चायपत्ती की जगह धान की फसल में डालने वाली कीटनाशक दवा फोरिट धोखे से डाल दिया था। जिससे सभी की हालत गंभीर हो गई।

अस्पताल लाते समय दो बच्चों की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि रामवती के पिता रविंद्र की अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। रामवती के पति शिवनंदन और एक रिश्तेदार की हालत गंभीर है। जिनको चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां रिश्तेदार की भी मौत हो गई।

 गांव में सन्नाटा
फिलहाल, एक साथ एक ही घर में हुई चार मौतों से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिरोजाबाद के रिश्तेदार के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे भी मैनपुरी के लिए निकल पड़े हैं। गांव में चारों तरफ सन्नाटा छा गया।

  गड़े मिले संदिग्ध पैकेट

पुलिस को मौके से संदिग्ध पाउडर मिला है, पूछताछ के बाद पता चला कि इसी पाउडर के कुछ पैकेट जमीन में दबाए गए हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने फावड़े से खोदकर हरे पैकेट निकाले हैं, उसे जांच के लिए भिजवाया गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत