20 हजार रुपये उधार देकर लिये 2 खाली चेक, अब खुद को न्यायिककर्मी बताकर कर रहा है 20 लाख की मांग, दे रहा है धमकियां, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक को बीस हजार रुपये उधार देकर बद दो खाली चेक लेने व अब दो लाख रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने यह आरोप लगाते हुये बीगोद थाने में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, जिसमें आरोपित पर खुद को न्यायिककर्मी बताकर धमकाने का आरोप भी लगाया गया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें