20 हजार रुपये उधार देकर लिये 2 खाली चेक, अब खुद को न्यायिककर्मी बताकर कर रहा है 20 लाख की मांग, दे रहा है धमकियां, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक को बीस हजार रुपये उधार देकर बद दो खाली चेक लेने व अब दो लाख रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने यह आरोप लगाते हुये बीगोद थाने में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, जिसमें आरोपित पर खुद को न्यायिककर्मी बताकर धमकाने का आरोप भी लगाया गया है। 
बीगोद पुलिस के अनुसार, न्यायिक मजिस्ट्रेट, मांडलगढ़ के आदेश से पुलिस ने खटवाड़ा निवासी वीरेंद्र पुत्र स्व. रामपाल उपाध्याय की रिपोर्ट पर मोटरों का खेड़ा के भैंरूलाल पुत्र भंवरलाल उपाध्याय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। परिवादी वीरेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि परिवादी व आरोपित एक ही समाज के होने स अच्छी जान पहचान  थीं। करीब 3 माह पूर्व वीरेंद्र को 20  हजार रुपये की आवश्यकता थी। उसने आरोपित से बीस हजार रुपये उधार लिये। बदले में आरोपित ने दो चेक सिक्यूरिटी पेटे मांगे। परिवादी ने अपने खाते बडोदा राज0 क्षैत्रिय ग्रामीण बैंक शाखा सिंगोली के ये दो  खाली चेक हस्ताक्षर कर उसे दे दिये। आरोपित ने वीरेंद्र को विश्वास दिलाया की रुपये देते ही चेक प्राप्त कर लेना।
परिवादी का आरोप है कि आरोपित,  विधि संकाय में अध्ययनरत होते हुए अपने आपको न्यायिक कर्मचारी दिखा परिवादी पर दबाव लगाने लगा कि तुम्हारे हस्ताक्षर सुदा खाली चैक है। मुझे  बीस लाख रुपये दे दे नही तो मै चैक में   बीस लख रुपये भरकर जेल में सड़ा दूगां । समाज में बदनाम कर जमीन निलाम कर दंूगा। परिवादी को समाज मे बदनाम करने के लिये आरोपित जबरन चैक में  बीस लाख रुपये प्राप्त करने में आमादा है। परिवादी को अपनी गाडी की आगे की प्लेट पर न्यायिक कर्मचारी लिखा हुआ दिखाकर कहता कि मेरी कोर्ट मे नौकरी है इसलिये में चाहूं जो तेरे साथ कर सकता हूँ, मुझे जानता नही । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत