20 हजार रुपये उधार देकर लिये 2 खाली चेक, अब खुद को न्यायिककर्मी बताकर कर रहा है 20 लाख की मांग, दे रहा है धमकियां, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक को बीस हजार रुपये उधार देकर बद दो खाली चेक लेने व अब दो लाख रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने यह आरोप लगाते हुये बीगोद थाने में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, जिसमें आरोपित पर खुद को न्यायिककर्मी बताकर धमकाने का आरोप भी लगाया गया है। 
बीगोद पुलिस के अनुसार, न्यायिक मजिस्ट्रेट, मांडलगढ़ के आदेश से पुलिस ने खटवाड़ा निवासी वीरेंद्र पुत्र स्व. रामपाल उपाध्याय की रिपोर्ट पर मोटरों का खेड़ा के भैंरूलाल पुत्र भंवरलाल उपाध्याय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। परिवादी वीरेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि परिवादी व आरोपित एक ही समाज के होने स अच्छी जान पहचान  थीं। करीब 3 माह पूर्व वीरेंद्र को 20  हजार रुपये की आवश्यकता थी। उसने आरोपित से बीस हजार रुपये उधार लिये। बदले में आरोपित ने दो चेक सिक्यूरिटी पेटे मांगे। परिवादी ने अपने खाते बडोदा राज0 क्षैत्रिय ग्रामीण बैंक शाखा सिंगोली के ये दो  खाली चेक हस्ताक्षर कर उसे दे दिये। आरोपित ने वीरेंद्र को विश्वास दिलाया की रुपये देते ही चेक प्राप्त कर लेना।
परिवादी का आरोप है कि आरोपित,  विधि संकाय में अध्ययनरत होते हुए अपने आपको न्यायिक कर्मचारी दिखा परिवादी पर दबाव लगाने लगा कि तुम्हारे हस्ताक्षर सुदा खाली चैक है। मुझे  बीस लाख रुपये दे दे नही तो मै चैक में   बीस लख रुपये भरकर जेल में सड़ा दूगां । समाज में बदनाम कर जमीन निलाम कर दंूगा। परिवादी को समाज मे बदनाम करने के लिये आरोपित जबरन चैक में  बीस लाख रुपये प्राप्त करने में आमादा है। परिवादी को अपनी गाडी की आगे की प्लेट पर न्यायिक कर्मचारी लिखा हुआ दिखाकर कहता कि मेरी कोर्ट मे नौकरी है इसलिये में चाहूं जो तेरे साथ कर सकता हूँ, मुझे जानता नही । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना