फतेहगढ़ में नकबजनी का 24 घंटे में खुलासा, पीडि़त के भाई की पत्नी के नातायत पति ने की वारदात, आरोपित साथी सहित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। फतेहगढ़ के एक मकान में हुई नकबजनी का कोटड़ी पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब चोरी का माल और वारदात में लिप्त अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ कर रही है। खास बात यह है कि पकड़ा गया आरोपित, परिवादी के भाई की पत्नी का नातायत पति है, जिसने पत्नी से जानकारी जुटाकर इस वारदात को साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें