फतेहगढ़ में नकबजनी का 24 घंटे में खुलासा, पीडि़त के भाई की पत्नी के नातायत पति ने की वारदात, आरोपित साथी सहित गिरफ्तार

 

 भीलवाड़ा बीएचएन।  फतेहगढ़ के एक मकान में हुई नकबजनी का कोटड़ी पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब चोरी का माल और वारदात में लिप्त अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ कर रही है। खास बात यह है कि पकड़ा गया आरोपित, परिवादी के भाई की पत्नी का नातायत पति है, जिसने पत्नी से जानकारी जुटाकर इस वारदात को साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया। 
 कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि थाना सर्किल के फतेहगढ़ गंाव में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।  गांव के बालू लाल पुत्र देवी लाल बलाई ने रिपोर्ट दी कि रात में  10 बजे के आस पास  घर के  बरामदे में मां व छोटा भाई सो गये थे। इसके बाद रात करीब 2 बजे के आस पास चोरों ने घर पिछे से अन्दर कमरे में प्रवेश किया।  कमरे से 1 किलो 500 ग्राम की चान्दी की कनगती, सोने की रामनामी, मान्दलिया 3 तोला, चान्दी की बिच्छियां, आधा तोला सोने की नाक की नथ,  एक लाख रूपये  की नकदी चुरा ली। परिवादी की मां  चान्दू देवी ने हाथ में चान्दी के कड़े पहन रखे थे । चोरों ने ये कड़े भी चुराने का प्रयास किया, तभी चादंू देवी की नींद खुल गई। चोरों ने चांदू देवी के साथ मारपीट की ओर वहां से भाग छूटे। चोर, अपनी बाइक बजाज सिटी 100 छोड़कर भाग गये। इस पर बूंदी के रजिस्ट्रेशन नंबर है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक के नंबर के आधार पर जांच शुरु  की।    पुलिस अधीक्षक  के आदेश से एक टीम,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, वृत्ताधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी कोटड़ी खींवराज गुर्जर के नेतृत्व में गठित की गई। इसमें एएसआई लियाकत मोहम्मद, हैड कांस्टेबल अशोक सोनी, दिनेश पारीक,  भागीरथ, महेन्द्र सिंह, महावीर, मुकेश, थानसिंह को शामिल किया गया। जांच से सामने आया कि वारदात में  कोई परिवार का नजदीकी व्यक्ति शामिल है । इसके बाद पड़ताल की तो सामने आया कि परिवादी के भाई महावीर बलाई की पत्नी मैना ने करीब 6 माह पूर्व गांव में ही सांवर लाल बलाई से नाता विवाह कर लिया। उसे अच्छी तरह से पता था कि परिवादी ने  आभूषण कहां छुपा  रखे थे। पुलिस ने चोरों द्वारा छोड़ी गई बाइक के मालिक से पूछताछ की ।  साथ ही छोड़ी गई बाइक को ले जाने की फिराक में गांव फतेहगढ़ में घुम रहे युवको के संबंध मे जानकारी जुटाकर पहचान की । उन्हें डिटेन किया।  उन्हें बाइक लाने के लिये भेजने वाले व्यक्ति के बारे जानकारी प्राप्त की।  अथक प्रयास कर आरोपी सांवर लाल बलाई व कैलाश बलाई को दस्तयाब कर कड़ी पूछताछ की गई तो सांवर लाल ने कबूल किया कि 4-5 महीने पहले उसकी नातायत पत्नी मैना ने बातों बातों में उसको जानकारी दी कि उसके पास पहले तो काफी गहने थे जिनको मेरे सुसराल वाले कमरे में छुपा कर रखते थे। इस जानकारी के बाद  आर्थिक तंगी के चलते उसने कैलाश के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार किया। इसके चलते पुलिस ने आरोपित  सांवर लाल 23 पुत्र  मगना बलाई  निवासी फतेहगढ  कोटडी हाल निवासी लसाडिया व  कैलाश 24  पुत्र अर्जुन लाल बलाई   निवासी भोजपुर थाना कोटडी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चोरी का माल बरामद करने के लिए आरेापितों से पूछताछ कर रही है।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना