भीलवाड़ा- टाटा टेंपो में बने गुप्त चैंबर से 251 किलो डोडा-चूरा बरामद, चालक गिरफ्तार

 


  भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। डोडा-चूरा तस्करों के खिलाफ मंगरोप पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये टाटा टेंपो से तस्करी कर जौधपुर ले जाया जा रहा 251 किलो 400 ग्राम डोडा-चूरा के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि यह डोडा-चूरा टेंपो में बने गुप्त चैंबर में छिपाकर तस्करी की जा रही थी। 
पुलिस उपाधीक्षक सदर रामचंद्र चौधरी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगरोप थाना प्रभारी ठाकराराम के नेतृत्व में एक टीम  गठित की गई थी।  टीम, आज सुबह मंडपिया पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस  दौरान  एनएच 48 पर मंडपिया पुलिया के नीचे से एक टाटा एस कंपनी का टेंपो आया। उस पर नंबर भी नहीं थे।  
टेंपो चालक ने  पुलिस जाप्ता व नाकाबंदी देखकर टेंपो को पुन: हाइवे रोड की तरफ घूमाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस जाब्ते ने दौड़कर रुकवाया। टेंपो में चालक था। उसने पूछताछ में खुद को  जौधपुर के एयरपोर्ट थाना सर्किल की जाणियों की ढाणी खारडा रणवीर निवासी मनीष कुमार जाणी 25 पुत्र घेवरराम विश्नोई  बताया। उसे टेंपो में भरे माल के बारे में पूछा तो उसने कोईजवाब नहीं दिया। पुलिस ने शंका के आधार पर टेंपों की तलाशी ली । उसमें भरे प्लास्टिक के खाली कैरेट के नीचे सफेद बोरे नजर आये। इन बोरों को उतारने के बाद टेंपो की बारिकी से जांंच की गयी तो टेंपों में बॉडी के नीचे फर्श में चैंबर बना नजर आया। उसको खोला तो चैंबर में अफीम डोडा चुरा भरा मिला।   टेम्पो चालक मनीष विश्नोई से डोडा-चूरा परिवहन करने के बारे में लाइसेंस व परमिट मांगा जो उसके पास नहीं था।   मनीष विश्नोई के कब्जे में मिले  4 कपड़े के बोरों में  कुल 251 किलो 400 ग्राम अफीम डोडा चुरा मिला, जिसे टेंपो सहित जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अग्रिम जांच हमीरगढ़ थाना प्रभारी को सौंपी है।   
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में एसएचओ ठाकराराम , कांस्टेबल सोराज, गिरीराज, दिनेश कुमार , सुनील कुमार, शांतिलाल शामिल थे। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत