चंवरा के हनुमान जी के छप्पन भोग 26 को
आकोला (रमेश चंद्र डांड)बडलियास ग्राम के निकट प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बेडच नदी के किनारे स्थित चंवरा के हनुमान जी के यहां विशाल छप्पन भोग का आयोजन अनुकूट के पावन पर्व पर बड़लियास के पोरवाल परिवार द्वारा 26 अक्टूबर बुधवार को लगाया जायेगा। आयोजक परिवार के सदस्य जगदीश पोरवाल ने बताया कि सुबह 7:15 बजे संगीतमय सुंदरकांड का पाठ व दोपहर 12:15 बजे छप्पन भोग के दर्शन 1:15बजे प्रसाद वितरण होगा । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें