काम छोडऩे की सजा -युवक को बंधक बनाकर 2.80 लाख रुपये छीने, निर्वस्त्र कर सिर मुंडवाया, बनाई वीडियो, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। एक युवक को काम छोडऩे की ऐसी सजा के रुप में बंधक बनाकर कुछ लोगों ने केवल 2.80 लाख रुपये छीन लिये, बल्कि उसे निर्वस्त्र कर सिर तक मुंडवा दिया। इतना ही नहीं, इस हाल में युवक का वीडिया तक बनाया गया। यह आरोप पंचवटी के युवक ने कोतवाली में दी रिपोर्ट में लगाये हैं। पुलिस अब युवक के इन आरोपों की जांच कर रही है।  
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, पंचवटी निवासी सोनू जेठानी पुत्र स्व. होतचंद जेठानी ने बाल मुकुंद के खिलाफ रिपोर्ट दी। सोनू ने एफआईआर में बताया कि वह 2016 से बालमुकुंद के यहां नौकरी कर रहा था। आरोप है कि बालमुकुंद का व्यवसाय सटेबाजी का था,  लोग वहां सटा लगाते थे और सटेबाजी का व्यवसाय करते है। सटेबाजी के चलते परिवादी पर 13 आरपीजीओ के थाने व न्यायालायो में मुकदमें दर्ज हो गये।  प्रशासन ने उसे मना किया कि   सटेबाजी का खराब काम छोड दे।  ऐसा करने से जिंदगी बिगड़ जायेगी।
परिवादी के पिता की मृत्यु  के बाद  करीब 6 माह पूर्व बालमुकुंद के यहां से व्यवसाय छोड़ दिया ।  अभी वह थेले चला कर गुजर बसर कर रहा है। आरोपित के यहां से काम छोडऩे के बाद परिवादी से उसने कहा कि तुने अगर यह काम छोड़ा तो तुझे 1 लाख रूपये 20 प्रतिशत ब्याज सहित चुकाने होंगे। परिवदी ने आरोपित से कहा कि नौकरी करने के दौरान उसने पैसे तनख्वाह में से कटवा दिये थे। लेकिन वह नहीं माना और परिवादी से गाली-गलौच कर  जान से मारने की धमकियां देता है। दोपहर 2.30 बजे के लगभग  अपना मकान विक्रय  के रूपये 2,80,000/- अक्षरे दो लाख अस्सी हजार रूपये  बैंक से निकालकर लेकर आ रहा था।  रास्तें में आरोपित व देवा और तीन चार साथी परिवादी र्को  डिलक्स गाड़ी पर बैठाकर लेकर गये और परिवादी के पास जो रूपये थे वो  छिन लिये । फोन भी छीन लिया। परिवादी को टकला व निवस्त्र कर वीडियो बनाई और डेढ घंटे तक बंधक बनाया और  गाली गलौच कर  मारपीट की । आरोपितों ने कहा कि अभी तो तुझे इस हालत में छोड़ रहे । अगली बार तुझे सरे बाजार में नंगा व टकला करके बईज्जत करेंगे।  परिवादी का कहना है कि वह बहुत गरीब है। उसका  एक छोटा बेटा और  पत्नी है जो काफी डरे व सहमे हुये । ्रपरिवादी ने आरोपितों से  छुटकारा दिलाने की पुलिस से एफआईआर में गुहार लगाई है। साथ यह भी कहा कि अगर ऐसा नही होता है तो उसके पास आत्महत्या करने के अलावा और कोई रास्ता नही होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसकी जांच एएसआई रशीद मोहम्मद कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज