काम छोडऩे की सजा -युवक को बंधक बनाकर 2.80 लाख रुपये छीने, निर्वस्त्र कर सिर मुंडवाया, बनाई वीडियो, केस दर्ज
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। एक युवक को काम छोडऩे की ऐसी सजा के रुप में बंधक बनाकर कुछ लोगों ने केवल 2.80 लाख रुपये छीन लिये, बल्कि उसे निर्वस्त्र कर सिर तक मुंडवा दिया। इतना ही नहीं, इस हाल में युवक का वीडिया तक बनाया गया। यह आरोप पंचवटी के युवक ने कोतवाली में दी रिपोर्ट में लगाये हैं। पुलिस अब युवक के इन आरोपों की जांच कर रही है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें