अस्पताल में 2 बच्चों की मौत के मामले की जांच के लिए पहुंचे संयुक्त निदेशक कहा दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
भीलवाड़ा (विजय प्रहलाद) महात्मा गांधी अस्पताल में दो बच्चों की जलने से हुई मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए आज चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ इंद्रजीत सिंह ने अजमेर से भीलवाड़ा पहुंचकर अस्पताल का जायजा लिया और कहां की जांच कमेटी बैठा दी गई है जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी । कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा कराएगी मुकदमा दर्ज तेलीभाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने दो बच्चों की मौत को गंभीर मामला बताते हुए कहा कि इसमें अस्पताल स्टाफ की लापरवाही रही है और दोषी नर्सेज और डॉक्टरों के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं होती है तो भाजपा अपनी ओर से अपराधिक मामला दर्ज करवाएगी ।उन्होंने आरोप लगाया की वार्ड में अप्रशिक्षित नर्सेजकर्मी बच्चों की देखरेख के लिए लगाए हुए हैं जिससे ये दुर्घटना हुई है। प्रशिक्षित ही थे नर्सेज कर्मी बोले अधीक्षक डॉक्टर गोडमहात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण गॉड ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया कि अस्पताल मैं संविदा पर लगे कर्मचारी अप्रशिक्षित है उन्होंने कहा कि एनआईसीयू में लगाए गए कर्मचारियों को 15 दिन का अधिकारी प्रशिक्षण दिया गया था और उन्हें अधिकृत कर्मचारियों के साथ तैनात कर काम लिया जा रहा था उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों कर्मचारियों को हटा दिया गया है और शार्ट किसको की एक कमेटी का गठन किया गया है इस कमेटी की आजकल में रिपोर्ट आते ही उस पर कार्रवाई की जाएगी जो इस मामले में दोषी पाए जाएंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें