कार में गुप्त चैंबर में भरा 42 किलो डोडा-चूरा पाउडर बरामद, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के आदेश से जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत गुलाबपुरा पुलिस ने बुधवार को तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा 42 किलो डोडा-चूरा पाउडर बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह पाउडर लग्जरी कार में स्टेपनी के नीचे बनाये गये गुप्त चैंबर में भरा हुआ था। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है। 
गुलाबपुरा पुलिस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर राजेश तिवाड़ी पुलिस जाब्ते के साथ आज दोपहर एनएच 48 पर 29 मिल चौराहा क्षेत्र स्थित सांवरिया होटल के पास नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान  टोयोटा कंपनी की कोरोला कार को पुलिस ने रोका।  उसमें दो लोग सवार थे। पूछताछ में इन लोगों ने खुद को लुधियाना निवासी सरबजीत सिंह रविदासी पंजाबी 45 व गुरुप्रीत सिंह रविदासी पंजाबी 39 बताया। 
पुलिस ने शंका के आधार पर कार की तलाशी ली तो डिक्की में स्टेपनी के नीचे गुप्त चैंबर बना हुआ था, जिसमें डोडा-चूरा पाउडर भरा मिला। पुलिस ने कार सहित डोडा-चूरा जब्त कर उसका तोल करवाया। डोडा चूरा पाउडर का वजन 42 किलो पाया गया। पुलिस ने कार सहित डोडा-चूरा जब्त कर दोनों आरोपितों सरबजीत व गुरुप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत