कार में गुप्त चैंबर में भरा 42 किलो डोडा-चूरा पाउडर बरामद, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के आदेश से जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत गुलाबपुरा पुलिस ने बुधवार को तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा 42 किलो डोडा-चूरा पाउडर बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह पाउडर लग्जरी कार में स्टेपनी के नीचे बनाये गये गुप्त चैंबर में भरा हुआ था। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है। 
गुलाबपुरा पुलिस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर राजेश तिवाड़ी पुलिस जाब्ते के साथ आज दोपहर एनएच 48 पर 29 मिल चौराहा क्षेत्र स्थित सांवरिया होटल के पास नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान  टोयोटा कंपनी की कोरोला कार को पुलिस ने रोका।  उसमें दो लोग सवार थे। पूछताछ में इन लोगों ने खुद को लुधियाना निवासी सरबजीत सिंह रविदासी पंजाबी 45 व गुरुप्रीत सिंह रविदासी पंजाबी 39 बताया। 
पुलिस ने शंका के आधार पर कार की तलाशी ली तो डिक्की में स्टेपनी के नीचे गुप्त चैंबर बना हुआ था, जिसमें डोडा-चूरा पाउडर भरा मिला। पुलिस ने कार सहित डोडा-चूरा जब्त कर उसका तोल करवाया। डोडा चूरा पाउडर का वजन 42 किलो पाया गया। पुलिस ने कार सहित डोडा-चूरा जब्त कर दोनों आरोपितों सरबजीत व गुरुप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज