गंगापुर में वारदात- दिनदहाड़े टारगेट वाले घर के बाहर बैठकर फोन पर की बात , मौका मिलते ही 50 हजार रुपये व गहनों पर हाथ साफ कर फरार हुआ बदमाश

 


 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। चोरों का नित नया शातिराना अंदाज सामने आ रहा है। ऐसा ही एक नया वाक्या गंगापुर से सामने आया, जहां माली मोहल्ला में एक बदमान ने एक मकान को टारगेट कर उसके बाहर चबूतरे पर बैठा और मोबाइल पर बात करता रहा, जैसे ही मौका मिला, इस सूने मकान के ताले चटकाकर नकदी व गहने समेट कर फरार हो गया। खास बात यह है कि पड़ौसी को इसका आभास हो गया था और वह आस-पास के लोगों को एकत्रित करने गया, तभी बदमाश कीमती माल बेग में भरकर रवाना हो गया। बताया गयाहै कि लोगों ने चोर का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने पीडि़त गृहस्वामी की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर चोर की तलाश शुरु कर दी। 
पुलिस के अनुसार, गंगापुर के वार्ड नंबर 16 माली मोहल्ला निवासी घीसूलाल पुत्र रामा माली ने रिपोर्ट दी कि 12 अक्टूबर को दिन में करीब 11 बजे मकान के कमरों व मेनगेट के ताला लगाकर धंधे के लिए चला गया। उसने मकान के मैन गेट की चाबी  मकान के बाहर स्थित ताक में रख दी थी। इसके बाद एक अनजान व्यक्ति जो सफेद शर्ट व काले रंग का पेंट पहने परिवादी के घर के बाहर चबूतरे पर बैठकर फोन बातचीत कर रहा था। उसके पास पेशन प्रो बाइक काले रंग की खड़ी थी।  उसे जगदीश पुत्र बरदीचन्द माली  ने देखा ।  मकान के पड़ोसी भुरालाल माली अपने मकान में थे। उन्हें परिवादी के मकान से खटपट सुनाई दी।  भुरालाल  माली मकान से बाहर निकल कर परिवादी के मकान के बाहर आये । उन्होंने मैन गेट खुला देखा। अंदर से खटपट की आवाज आर ही थी।  बाहर बाइक खड़ी थी।  पडौसी भुरालाल  , सुखलाल  मकान पर जाकर लोगों को बुलाने गये तभी चबूतरी पर बैठा व्यक्ति मकान से बैग लेकर निकला और बाइक स्टार्ट कर भाग निकला। उसका  श्रवण माली ने पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। 
भुरालाल जी माली की सूचना पर परिवादी घर आया। सार-संभाल की तो कमरे में आलमारी का ताला टूटा मिला। सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी व पेटी में रखे नेकलस दो तोला, रामनामी एक व मांदलिया एक तोला, , कन्दौरा चांदी का 500 ग्राम, दो जोडी पायजेब  400 ग्राम, कातरिया, बिछुडिया बीटिया, पायजेब जोडी  500 ग्राम व अलमारी मे रखे 40 हजार रुपये,  पेटी में रखे 10 हजार रुपये नकद नहीं मिले।  परिवादी ने अब गंगापुर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुुुरु कर दी। बाइक के आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत