गंगापुर में वारदात- दिनदहाड़े टारगेट वाले घर के बाहर बैठकर फोन पर की बात , मौका मिलते ही 50 हजार रुपये व गहनों पर हाथ साफ कर फरार हुआ बदमाश
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। चोरों का नित नया शातिराना अंदाज सामने आ रहा है। ऐसा ही एक नया वाक्या गंगापुर से सामने आया, जहां माली मोहल्ला में एक बदमान ने एक मकान को टारगेट कर उसके बाहर चबूतरे पर बैठा और मोबाइल पर बात करता रहा, जैसे ही मौका मिला, इस सूने मकान के ताले चटकाकर नकदी व गहने समेट कर फरार हो गया। खास बात यह है कि पड़ौसी को इसका आभास हो गया था और वह आस-पास के लोगों को एकत्रित करने गया, तभी बदमाश कीमती माल बेग में भरकर रवाना हो गया। बताया गयाहै कि लोगों ने चोर का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने पीडि़त गृहस्वामी की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर चोर की तलाश शुरु कर दी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें