राजस्व मंत्री ने लगभग 51 करोड के विकास कार्य के शिलान्यास किया

 


 भीलवाड़ा BHN.   

राजस्व मंत्री  रामलाल जाट ने बुधवार को करेड़ा में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। उन्होंने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने लगभग 51 करोड के विकास कार्य के शिलान्यास भी किया । राजस्व मंत्री  रामलाल जाट ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्य मुख्यमंत्री गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 (एस.आर.एफ.) योजनान्तर्गत जोगरास से पांसल (रायपुर - सुवाणा) भाग भीलवाड़ा से देवगढ वाया पांसल - पिथास- बागौर-रायपुर बोराणा- जगदीश सड़क जिला सीमा चौडाईकरण एवं सुदृढीकरण कार्य, बजट घोषणा वर्ष 2022-23 मे स्वीकृत राजकीय अनुसुचित जाति कन्या छात्रावास करेड़ा का निर्माण कार्य व सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्य डीएमएफटी योजनान्तर्गत राजकीय महाविद्यालय भवन करेड़ा के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

 

इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा की मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत घोषणाओं की धरातल पर क्रियान्विती हो रही है। करेड़ा में विकास कार्यों के शिलान्यास पर राजस्व मंत्री ने कहा कि आमजन का जीवन स्तर शिक्षा की वजह से बढ़ेगा। उन्होंने क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत किए कार्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए जिनके विद्युत डिमांड जमा है उन किसानों को विद्युत कनेक्शन मिले इसके लिए अजमेर डिस्कॉम एमडी ने दौरा भी किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को बिना ट्रिपिंग बिजली मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की चिताम्बा में 132 केवी ग्रिड के नए प्रोजेक्ट, लुहारिया ग्रिड, शिवपुर में बिजली के 33 केवी ग्रिड के प्रस्ताव पर अजमेर डिस्कॉम के एमडी के साथ चर्चा की गई है। राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रत्येक आमजन को मिले इसके लिए क्षेत्र में ई-मित्र के माध्यम से आमजन को जागरुक किया जा रहा है। कार्यालय के पास बहुत से पौधे भी लगाए। दिवाली स्नेह मिलन समारोह में विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में करेडा़ प्रधान राजेन्द्र प्रसाद सरगरा, मांडल प्रधान  शंकर कुमावत,पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी, पन्नाधाय स्मृति संस्थान के अध्यक्ष लाखाराम गुर्जर , अजमेर डिस्कॉम के एमडी एनएस निर्वाण , चित्तौड़गढ़- प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा , मांडल एसडीएम नारायण लाल जीनगर, सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड भीलवाड़ा के अधिशाषी अभियंता नरेंद्र चौधरी , जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य ,सरपंच, पूर्व सरपंच, वार्डपंच, बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं, आमजन सहित मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा