मालगाड़ी का हुआ ब्रेकफेल, 53 वैगन बेपटरी, यातायात प्रभावित
धनबाद रेल मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन पर सुबह 06.24 बजे कोयला लदे मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए. इस वजह से गया-धनबाद रूट के अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार बरवाडीह, गया, नेसुचबो गोमो, धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है. गया की ओर जा रही थी मालगाड़ी प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला लदा 58 वैगन की मालगाड़ी कोडरमा से गया की ओर जा रही थी. कोडरमा से 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद ट्रेन का ब्रेक फेल हो गया. इस वजह से 53 वैगन बेपटरी हो गए. ट्रेन के अधिकांश वैगन बेपटरी हो जाने की वजह से अप और डाउन दोनों रेल लाइन में यातायात प्रभावित हो गया है. कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. राहतकार्य किया जा रहा है. | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें