खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में 5 की मौत

 


जालौर। जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में घुसने की वजह से हुआ. घटना आहोर उपखंड में मंगलवार सुबह हुई. सपी हर्षवर्धन अग्रवाला और जिला कलेक्टर निशांत जैन भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस का कहना

 

खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, पांच की मौत (फोटो-आजतक)

है कि ग्रेनाइट पत्थर से भरा ट्रक टायर फटने की वजह से सड़क किनारे खड़ा हुआ था. उसका टायर बदलने की तैयारी चल रही थी. लेकिन इस दौरान रात करीब 12 बजे चरली गांव की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी. जो ट्रेलर में जा घुसी, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी छत उड़ गई जिससे कार में बैठे पांच युवकों के सिर फट गए और तीन ने मौके पर दम तोड़ दिया और दो की मौत अस्पताल में हुई.

सभी मृतक चरली गांव के निवासी थे, जो कार से तखतगढ़ से चरली की तरफ से आ रहे थे. ट्रक का टायर फट चुका जिसकी वजह से वो सड़क पर खड़ा हुआ था. रात के समय तेज रफ्तार कार उसमें घुस गई और पांचों की मौत हो गई.

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जालौर आहोर क्षेत्र में सरली गांव के पास हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के उनकी गहरी संवेदना है उन्होंने हादसे पर दुख प्रकट दुख प्रकट किया. 

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया की सभी मृतकों के शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.  खड़े ट्रेलर में कार घुसने से बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कार सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई.  वाहन को मौके से हटा दिया गया हैं मामले की जांच की जा रही है.  सड़क हादसे में कमलेश कुमार, छगनलाल, रामाराम, दिनेश, मानाराम की मौत हुई है.  इधर घटना के बाद परिजन मृतकों के शव को उठाने से इनकार करते हुए मुआवजे की मांग पर अड़े  हैं. 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना