5 फीट विशाल दीपक तैयार, धनतेरस को होगा दीप प्रज्ज्वलन
भीलवाड़ा | श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में दीपावली के पर्व पर 5 फीट विशाल दीपक तैयार किया गया जिसका प्रज्ज्वलन धनतेरस के दिन होगा श्री चारभुजा व्यायामशाला अध्यक्ष कैलाश चंद्र अहिर ने बताया कि श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में पांचवी बार विशाल दीपक का निर्माण श्री चारभुजा व्यायामशाला के द्वारा करवाया गया धनतेरस के दिन नर्सिंह द्वारा महंत द्वारा दीप प्रज्वलन किया जाएगा जो 5 दिन तक अखंड चलेगा दीपक के निर्माण में व्यायामशाला के सभी कार्यकर्ता दिन रात लगे रहे | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें