अपराध- युवक का अपहरण, रिहाई के बदले 5 लाख की मांगी फिरौती, दी धमकी- रुपये नहीं मिले तो कर देंगे जान से खत्म
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। ऐसे अपराधी जब जहां चाहे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही कुछ लोगों ने एक युवक को अगवा कर उसके परिजनों से रिहाई के बहले पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है। इतना ही नहीं अपहरणकर्ताओं ने अगवा युवक के परिजनों को फोन से रुपये नहीं मिलने पर युवक को जान से मार देने की धमकी दी है। जहाजपुर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर अपर्हृत व अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरु कर दी। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि नाता राशि वसूलने के लिए युवक को अगवा किया गया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें