अपराध- युवक का अपहरण, रिहाई के बदले 5 लाख की मांगी फिरौती, दी धमकी- रुपये नहीं मिले तो कर देंगे जान से खत्म

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। ऐसे अपराधी जब जहां चाहे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही कुछ लोगों ने एक युवक को अगवा कर उसके परिजनों से रिहाई के बहले पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है। इतना ही नहीं अपहरणकर्ताओं ने अगवा युवक के परिजनों को फोन से रुपये नहीं मिलने पर युवक को जान से मार देने की धमकी दी है। जहाजपुर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर अपर्हृत व अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरु कर दी। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि नाता राशि वसूलने के लिए युवक को अगवा किया गया है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शक्करगढ़ थाने के बरोदा गांव के महावीर प्रसाद पुत्र  किशन खाती ने जहाजपुर थाने में रिपोर्ट दी। महावीर ने रिपोर्ट में बताया कि उसके छोटे भाई  राकेश कुमार के जोजवा की सोनिया खाती  17 अक्टूबर को नाते आई ।  सोनिया ने राकेश के साथ स्वैच्छा से नाता विवाह कर लिया । सोनिया, राकेश की पत्नी बन कर उसके साथ बरोदा में रह रही है। महावीर प्रसाद ने रिपोर्ट में बताया कि सोनिया, राकेश के साथ आगे होकर आई और समाज में प्रचलित रीतिरिवाजानुसार नाता विवाह करने से शंभूलाल आदि नाराज है।   21 अक्टूबर को  राकेश अकेला ही अल्टो कार लेकर लुहारी कला जा रहा था। शाम  6 बजे करीब वह भवानीपुरा चौराहे से सरसिया गांवों के बीच पहुंचा था कि अज्ञात व्यक्ति गाड़ी लेकर आए और राकेश की गाड़ी को रोक कर उसे गाड़ी से जबरन उठाकर अगवा कर लिया। ये लोग राकेश को साथ ले गये।  राकेश की गाडी को अपहरण स्थल के पास  खड़ी कर गये।  रात साढे सात बजे करीब परिवादी के बड़े भाई फूलचंद के मोबाइल  पर एक अन्य मोबाइल से फोन आया। 
फूलचंद को कहा कि- मैं शंभू बोल रहा हूं । मैंने एवं मेरे आदमियों ने तेरे भाई राकेश का अपहरण कर लिया है और तेरा भाई हमारे कब्जे में है।  अगर तुम्हारे भाई को सही सलामत चाहते हो तो रात 12 बजे तक पांच लाख रुपया एवं सोनिया को लेकर महुआ आ जाओ । अगर रात 12 बजे तक पांच लाख रुपया नगद व सोनिया को लेकर नहीं आए तो तेरे भाई को जान से खत्म कर देंगे। आरोपितों ने राकेश से बात करवाई। भाई राकेश ने कहा कि ये आदमी मुझे जबरन अपहरण करके ले आए हैं और मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं । इनकी बात मान लो । पांच लाख रुपया और सोनिया को लेकर आ जाओ । नहीं तो यह मुझे जान से खत्म कर देंगे । इसके बाद  आरोपित ने मोबाइल काट दिया । इसके बाद दो बार फोन आया।  मोबाइल  से  फूलचंद के मोबाइल पर वापस फोन आया और धमकी दी कि अगर रुपया एव सोनिया को लेकर नहीं आ रहे हैं तो राकेश को हम 12 बजे के बाद जान से खत्म कर देंगे । परिवादी का आरोप है कि आरोपितों ने उसके भाई का अपहरण करके उसे जबरन बंधक बना कर रखा है और पांच लाख रुपया छोडऩे के नाम पर फिरौती मांग रहे हैं।  भाई को जान का खतरा है । उसके साथ किसी भी समय आरोपित अप्रिय घटना कारित कर सकते। परिवादी ने पुलिस ने अगवा भाई को रिहा कराने की मांग की।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत