भीलवाड़ा से नही सागवाड़ा से मुंबई जा रही बस ट्रक से टकराई 6 की मौत

 


भीलवाड़ा /सागवाड़ा/हलचल। सागवाड़ा से मुंबई जा रही एक ट्रैवल्स बस गुजरात के वडोदरा में मंगलवार सुबह कपूराई ब्रिज नेशनल हाईवे 48 पर ट्रक से टकरा गई, दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। पहले खबर आई थी कि अब बस भीलवाड़ा से मुंबई जा रही थी

 

बडोदरा के पास ट्रेलर से टकराई बस, एक मासूम सहित 6 लोगों की मौत, 17 लोग घायल|राजस्थान,Rajasthan - Dainik Bhaskar सागवाड़ा से मुंबई जा रही  लग्जरी बस मंगलवार तड़ते बडोदरा के कपूरई के पास एक गेहूं से भरे ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना गंभीर था कि बस में सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को वडोदरा के सयाजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे के शिकार हुए सभी मृतक राजस्थान के रहने वाले है। हादसे में दो पुरुषों, तीन महिलाओं और एक बच्चे के साथ ही बस चालक की मौत हो गई है।

 

इस हादसे के शिकार हुए सभी मृतक राजस्थान के रहने वाले है। - Dainik Bhaskar

 

यह बस राजस्थान के भी सागवाड़ा से मुंबई जा रही थी तभी तड़के गेहूं से भरे ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश में हादसा हो गया. हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया।  

इस हादसे के बाद निजी बस से यात्रियों को निकालने के लिए बस की चादरें काटनी पड़ीं। इससे पता चलता है कि बस तेज गति से यात्रा कर रही होगी। ट्रक से आमने-सामने टकरा गई, जिससे बस कुचल दिया गया था। पहले खबर आई थी कि भीलवाड़ा की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है लेकिन बाद में पता चला कि बस में सवार घायल एक व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि वह भीलवाड़ा जा रहा था इसी के चलते गुजरात की मीडिया ने बस को भीलवाड़ा की समझ लिया बाद में जांच पड़ताल करने पर पता लगा कि यह सागवाड़ा से मुंबई जा रही थी बस सागवाड़ा की रक्षा ट्रेवल्स की बताई गई है

सड़क पर फैल गया बस का मलबा। - Dainik Bhaskar

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना में संदीप कचौरीलाल कलाल किसान भाई,शांति नाई ,सुनीता नाई 25 साल की महिलाकी मौत हो गई  ।

भीलवाड़ा के दो ट्रैवल्स संचालकों चिराग के सोनू और विश्वकर्मा जांगिड़ के देवीलाल सुथार से हलचल ने बातचीत की तो उन्होंने भीलवाड़ा की किसी भी गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने  से इनकार किया है जबकि  टीवी चैनल और समाचार पत्रों में भीलवाड़ा की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी गई थी ।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना