कोटा-जयपुर हाइवे पर दौड़ती रोडवेज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन दर्जन यात्रियों की सांसत में आई जान, चालक की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल । कोटा-जयपुर हाइवे पर शनिवार दोपहर एक करीब तीन दर्जन लोगों की जान सांसत में आ गई। दरअसल हाइवे पर दौड़ती रोडवेज की एक बस में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। गनीमत रही कि चालक को समय रहते आग का पता चल गया और उसने बस को रोककर सवारियों को सुरक्षित बाहर निकलवा दिया। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। आग पर दमकल की मदद से काबू पा लिया गया। वहीं सवारियों को एक अन्य बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें