कोटा-जयपुर हाइवे पर दौड़ती रोडवेज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन दर्जन यात्रियों की सांसत में आई जान, चालक की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

 

 

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल । कोटा-जयपुर हाइवे पर शनिवार दोपहर एक करीब तीन दर्जन लोगों की जान सांसत में आ गई। दरअसल हाइवे पर दौड़ती रोडवेज की एक बस में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। गनीमत रही कि चालक को समय रहते आग का पता चल गया और उसने बस को रोककर सवारियों को सुरक्षित बाहर निकलवा दिया। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। आग पर दमकल की मदद से काबू पा लिया गया। वहीं सवारियों को एक अन्य बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। 
हनुमान नगर थाने के एचसी उस्मान ने बीएचएन को बताया कि रोडवेज की यह बस बारां डिपो की थी। बस बारां से जयपुर जा रही थी। शनिवार को दोपहर तीन से चार बजे के बीच यह बस भीलवाड़ा जिले के टीकड़-कुचलवाड़ा खुुर्द के बीच पहुंची थी कि अचानक इंजिन से धुआं निकलता चालक को दिखाई पड़ा। चालक ने सतर्कता बरतते हुये बस को रोक दिया। यात्रियों को जैसे ही बस में आग की भनक लगी, उनमें अफरा-तफरी मच गई।  सभी सवारियों को चालक ने बस से सुरक्षित बाहर निकलवा दिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस का कहना है कि बस पूरी भरी थी, ऐसे में माना जा रहा है कि  बस में करीब तीन दर्जन लोग सवार थे।  वहीं देखते ही देखते बस में आग लग गई। चालक ने देवली दमकल विभाग व हनुमान नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने चालक के हवाले से बताया कि बस के इंजिन की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से यह घटना घटी। उधर, बड़ा हादसा टलने से रोडवेज प्रशासन के साथ ही पुलिस व यात्रियों ने राहत की सांस ली। वहीं दूसरी और इस बस के सभी यात्रियों को एक अन्य बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज