चोरी करने साथ जाने से मना किया तो युवक के सिर पर किया वार, बचाव में आये दोस्त से भी की मारपीट, दो आरोपितों पर एफआईआर

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। दो युवकों ने एक अन्य युवक पर इसलिये हमला कर दिया, क्यूंकि उसने इन युवकों के साथ गल्ला चुराने जाने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं, पीडि़त के एक दोस्त के बीच-बचाव में आने पर उसे भी पीट दिया। इस घटना को लेकर पीडि़त के पिता ने शाहपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
पुलिस के अनुसार, रामपुरा बस्ती, शाहपुरा निवासी कालुराम पुत्र रामा कहार ने अपनी ही बस्ती के नारायण पुत्र महावीर कहार और धनराज पुत्र महावीर कहार के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी कालुराम का कहना है कि  12 अक्टूबर को दिन में लगभग 2 बजे करीब  उसका बेटा बाबु अपने दोस्त शैतान के साथ रोडवेज बस स्टैण्ड के पास अन्डे लेेने गये थे । इस दौरान वहां दोनों आरोपित आ गये।  परिवादी के बेटे बाबु व शैतान को दोनों ने एक तरफ  बुलाया और कहा कि तुम दोनो हमारे साथ भेरुनाथ अस्पताल वाले के यहां गल्ला चोरी करने चलों। परिवादी के बेटे बाबु ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपित, आग बुबला हो गये।  नारायण व धनराज ने बाबु के सिर व शरीर पर लकड़ी से वार किया।  शैतान ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की । भीड़ जुटने से आरेापित वहां से भाग गये। परिवादी का कहना है कि इतने दिन इलाज में व्यस्त होने से अब रिपोर्ट पेश कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत