बच्चों ने उत्साह के साथ खाई एल्बेंडाजोल की गोली

 


भीलवाडा   । कृषि विज्ञान केन्द्र एवं अरणिया घोड़ा शाहपुरा पर नई दिल्ली में आयोजित पी.एम. किसान सम्मान सम्मेलन का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुभाष बहेडिया ने बताया कि सरकार किसानों के लिए अनेक महत्त्वाकांक्षी योजनाएँ चला रही है जिनका किसानों का प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल रहा है और किसानों के सामाजिक एवं आर्थिक जीवन में भी काफी परिवर्तन आया है। कृषक हितार्थ संचालित योजनाओं के माध्यम से किसानों की आमदनी में भी वृद्धि हुई है।

केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने सांसद श्री बहेडिया का स्वागत करते हुए बताया कि जिले के दोनों ही कृषि विज्ञान केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है तथा समय-समय पर किसानों को इन योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। डॉ. यादव ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा एवं शाहपुरा से जिले के 60-60 कृषक एवं कृषक महिलाओं द्वारा मेला ग्राउण्ड, आई.ए.आर.आई. पूसा, नई दिल्ली में प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 हजार करोड़ रूपये की 12 किस्त जारी की गई साथ ही बताया कि देश में कृषि स्टार्टअप किसानों की फसल उत्पादन बढ़ाने, मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करने और उच्च कृषि परिणामों हेतु मदद कर रहे है। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री ने रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के छः सौ किसान समृद्धि केन्द्रों एवं प्रधानंमत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना ‘‘एक राष्ट्र एक उर्वरक‘‘ का भी शुभारम्भ किया।  

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि केन्द्र सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए काम कर रही है तथा वर्तामान में देश में दो हजार एग्री स्टार्टअप कार्य कर रहे है जिन्हें दस हजार तक ले जाने का लक्ष्य है।

रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बताया कि मोदी सरकार में देश में कृषि अनुसंधान को बढ़ावा मिला है तथा भारत नैनो यूरिया का व्यावसायिक उत्पादन करने वाला पहला देश बन गया है।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, अविनाश जीनगर, जिला परिषद् सदस्य शिवराज कुमावत, पार्षद स्वराज सिंह, दयाशंकर गुर्जर, राजेन्द्र चौधरी, अर्जुन बैरवा एवं ग्रामीण कृषि कार्यानुभव के छात्र-छात्राओं सहित 422 कृषक एवं कृषक महिलाओं की सहभागिता रही।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज