दीपावली पर्व को लेकर ज्वैलर्स, वाहन खरीद व घरेलू सामान खरीददारों की रेलमपेल

 


भीलवाड़ा (हलचल)। दीवाली के लिए बाजार सज गए हैं। लोगों में वाहन, गहने खरीदने का उत्साह है। इसमें पुष्य नक्षत्र को लेकर मंगलवार को खासा उत्साह नजर आयाा। वहीं दीपावली के पंच दिवसीय पर्व को लेकर खरीददारी के लिए बाजारों में अच्छी खासी रेलमपेल है ।
राजेन्द्र रोड स्थित डीपी ज्वैलर्स शो रूम के मैनेजर संजय बैनर्जी ने बताया कि हर वर्ग की पसंद के गहने उपलब्ध हैं। खरीदारी के लिए पुष्य नक्षत्र की विशेष मान्यता है। शो रूम पर नई डिजाईनों के साथ ही आकर्षक आभूषण उपलब्ध है। उन्होंने दीपावली के मौके पर नये आभूषणों की वैरायटियां खरीददारों को लुभा रही है।
माणिक्य नगर रोड स्थित एबी ज्वैलर्स पर दीवाली के मौके पर आकर्षक नई डिजाईन में ज्वैलरी उपलब्ध है। संचालक मनीष बहेडिय़ा ने बताया कि शो रूम पर विभिन्न डिजाईनों में नये आभूषण लोगों का मन मोह रहे है।
गांधी नगर गणेश मंदिर स्थित फायदा मार्ट पर दीपावली के मौके पर ग्राहकों को जरूरत के सभी घरेलू और इलेक्ट्रोनिक आइटमों के साथ ही बच्चों के खिलौने बाजार रेट से आधी दर पर उपलब्ध कराए जा रहे है। मार्ट के संचालक रीतेश चौधरी व रौनक गोखरू ने बताया कि बच्चों के लिए खिलौनों की विभिन्न वैरायटियां उपलब्ध है इनमें इलैक्ट्रोनिक कार व मोटर साईकिल भी शामिल है। जबकि घरेलू आइटमों में विभिन्न कम्पनियों के  मिक्सी, ग्रीजर, एलईडी उपलब्ध है।
आजाद नगर स्थित हेप्पी लाइफ पर विभिन्न वैरायटियों में सोफे, पीलो कवर, गद्दे व अन्य फर्नीचर उपलब्ध है। हेप्पी लाइफ के संचालक मनीष बजाज ने बताया कि कॉर्नर सोफे  नई डिजाइनों में दीपावली के मौके पर ग्राहकों के लिए आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध है। वहीं हर साईज में गद्दे विभिन्न वैरायटियों में बनवा सकते है। वहीं पीलो कंवर भी नये और आकर्षक डिजाइन के तैयार मिलते है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज