सरकारी अस्पताल के लेबर रूम कर्मचारियों के ब्रेनवाश की जरूरत संयुक्त निदेशक, मिठाई के नाम पर प्रतिमाह वसूले जाते है एक करोड़ से अधिक रुपए!

 


भीलवाड़ा(विजय- प्रह्लाद) महात्मा गांधी अस्पताल के लेबर रूम में मिठाई के नाम पर पैसों की लत लगे कर्मचारियों के ब्रेनवाश की जरूरत है और इसके लिए अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर को प्रयास करने होंगे अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे वहां से हटाने की जरूरत है।
यह बात आज अजमेर रेंज के चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत सिंह ने महात्मा गांधी अस्पताल का जायजा लेने के दौरान पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कही अस्पताल में डिलीवरी के दौरान नर्सिंग स्टाफ द्वारा मिठाई के नाम पर सुविधा शुल्क वसूले जाने का सवाल किया अस्पताल में लंबे समय से सुविधा शुल्क वसूलने के आरोप लगते रहे हैं जानकार सूत्रों की माने तो अस्पताल में डिलीवरी वार्ड में ही प्रतिमाह एक से डेढ़ करोड रुपए तक का मिठाई के नाम पर लेनदेन होता है इस तरह की चर्चाएं कई दिनों से चल रही है । इंद्रजीत सिंह ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए कहा कि कर्मचारियों को एक बार लत लग जाती है तो फिर उसे छुड़ाना मुश्किल होता है ऐसे कर्मचारियों का ब्रेनवाश किया जाना जरूरी है । इंद्रजीत सिंह मैं माना कि ऐसे कर्मचारियों को कोई भय नहीं होता है और उनका दिल खुल जाता है और उन्हें वहां से हटाने का डर नहीं होता है ऐसे ही एक मामले में नागौर के स्टाफ को बदला गया था उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में भी वह लेबर रूम का जायजा लेंगे और अगर कोई शिकायत मिलती है तो फिर कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत