भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता घर-घर पहुंच केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें- लादू लाल तेली


भीलवाड़ा- भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे। अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा की रीढ़ की हड्डी है। अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आज आयोजित भाजपा जिला कार्यालय में बैठक में कही भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर संविधान ने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूरण डीडवानिया ने संबोधित करते हुए कहा की केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा अनुसूचित जाति मोर्चा को बस्ती संपर्क अभियान को सक्रिय भागीदारी के साथ निभाना है एवं संविधान की पुस्तक को हर मंडल पर पूजन किया जाना है एवं अनुसूचित जाति की बस्ती में जावे।अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल के पदाधिकारी समस्याओं को सुनें और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करें। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री बाबूलाल टाक एवं अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री हीरालाल बोहरा ने संबोधित किया । बैठक का संचालन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री अविनाश जीनगर ने किया।जिला बैठक में सातों विधानसभा में प्रभारी की घोषणा की।भीलवाड़ा विधानसभा हीरालालबोहरा जहाजपुर विधानसभा अविनाश जीनगर, मांडलगढ़ विधानसभा पूरण डीडवानिया, मांडल विधानसभा घनश्याम बेरवा, शाहपुरा विधानसभा नटवर सोलंकी, आसींद विधानसभा नगजी राम रेगर और गंगापुर विधानसभा रामेश्वर लाल रेगर को विधानसभा प्रभारी घोषित किया गया।

जिला बैठक में जिला उपाध्यक्ष दयाराम दिव्य, घनश्याम बेरवा, शिव प्रकाश चन्नाल, जिला मंत्री रतन कुछबंदा, रामेश्वर रेगर, हीरालाल बलाई,जिला कार्यसमिति सदस्य नटवर सोलंकी,दीपक खटीक, ओंकार बेरवा, रवी डीडवानिया, विष्णु सांगावत, मंडल अध्यक्ष नगजी राम रेगर,हेमंत पायक,मुकेश बेरवा, संदीप पायक, घनश्याम चंदेल, मोहनलाल निमोला, मुकेश खटीक,हरि सालवी,रमेश कोली, सहित अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत