युवक की संदिग्ध मौत. पुलिस की मारपीट से मौत का आरोप

 

उदयपुर. जिले के नाई थाना क्षेत्र में चाय की थड़ी पर आपसी कहासुनी के बाद हुए विवाद के बाद गिरफ्तार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। अंदरूनी चोट के निशान पाए जाने पर परिजनों ने पुलिस पर की मारपीट से युवक की मौत होने का आरोप लगाते हुए शव लेने से इंकार कर दिया।

जानकारी के अनुसार लोकेश खराड़ी (19) पुत्र राजेश खराड़ी अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ नाई थाना क्षेत्र में स्थित चाय की थड़ी पर पहुंचा। दीपावली की छुट्टियों में घर आए लोकेश और उसके दोस्तों की चाय की थड़ी पर ही वहां बैठे अन्य युवकों से कहासुनी हो गई। इधर, पुलिस के पहुंचने पर लोकेश के साथ तीन अन्य साथी भाग गए। लोकेश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोप है कि 5-6 पुलिस के जवानों के साथ आए 4अन्य व्यक्तियों ने लोकेश की जमकर पिटाई की जिससे उसकी मंगलवार रात को मौत हो गई। तब से शव मोर्चरी में पड़ा है।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि चाय की थड़ी पर हुए विवाद के बाद लोकेश को पुलिस ने सही सलामत गिरफ्तार किया था। लेकिन पुलिस ने थाने में ले जाकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने एमबी हॉस्पीटल की मोर्चरी के बाहर जमकर हंगामा करते हुए न्याय की गुहार लगाई। परिजनों का कहना है कि उचित न्याय नहीं मिलेगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। परिजन शव को उठाने पर राजी नहीं हुए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत