परिवाद लेकर एसपी ऑफिस गया प्रौढ़ गश खाकर गिरा, अस्पताल में बताया मृत, मचा हड़कंप


 भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की परिवाद शाखा के बाहर एक व्यक्ति की गश खाकर गिर पड़ा। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिल्हाल यह पता नहीं चल पाया कि यह व्यक्ति किस कारण से आया और मौत की वजह क्या रही। उधर, इस घटना से पुलिस महकमा सकते में आ गया।  
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक गुलनगरी इलाके का 45 वर्षीय व्यक्ति बताया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि वह भीमगंज थाना क्षेत्र के किसी मामले को लेकर परिवाद लेकर सोमवार को एसपी ऑफिस गया था। वहां परिवाद शाखा के बाहर ही यह व्यक्ति अचानक गश खाकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि इस बात की अभी अधिकारिकतौर पर अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है। 
वहीं इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू पहले अस्पताल व बाद में भीमगंज थाना पहुंचे। वहीं एएसपी, डीएसपी, कोतवाल सहित अन्य अधिकारी भी भीमगंज थाना पहुंच चुके हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि यह व्यक्ति क्या शिकायत लेकर एसपी ऑफिस गया था और उसकी मौत की वजह क्या रही। प्रथम दृष्टया हार्टअटैक की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविकता पुलिस जांच व शव के पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर सामने आ पायेगी। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज