एसपी के आदेश के बाद भी पुलिस बेपरवाह... चोरों ने लगाई वारदातों की झड़ी, चार मकानों के ताले टूटे, अस्पताल से पर्स व तीन मोबाइल पार

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को क्राइम मीटिंग में चोरी और लूट की वारदातों पर अंकुश के लिए गश्त व चौकसी के आदेश दिये अभी तीन-चार दिन बीत गये, लेकिन थानों की पुलिस पर अब तक इन आदेशों का कोई असर नहीं हुआ है। पुलिस की बेपरवाही का ही नतीजा है कि चोरी की वारदातें और बढ़ गई। चोरों ने शहर कोतवाली, भीमगंज, गुलाबपुरा,  कोटड़ी व गंगापुर थाना इलाकों में इन वारदातों को अंजाम देकर चार घरों से नकदी व जेवरात, जबकि जिला अस्पताल से के भाई का नकदी व गहने रखा पर्स और तीन मोबाइल चोरी कर लिये। बढ़ती वारदातों को लेकर आमजन सहमा हुआ है। उधर, इतना सबकुछ होने के बाद भी आमजन की खून पसीन की कमाई चोरों के हाथों जाने से रोकने के पुलिस कोई प्रयास नहीं कर रही है। 

पंचवटी- दिनदहाड़े टूटे मकान में सेंध, तीन लाख नकद व सोने-चांदी के गहने ले गये चोर
भीलवाड़ा शहर कोतवाली थाने की ज्योतिनगर कॉलोनी में रेखा पत्नी प्रहलाद सोनी के घर में चोरों ने शाम करी साढ़े पांच बजे प्रवेश किया। रेखा ने रिपोर्ट में बताया कि चोरों ने उसके घर से चांदी के  200 जोड़ी पायजेब  वजन  करीब 8 किलो, सोने के दो मंगलसूत्र 50 ग्राम, 2 जेवराती आड़ सोन की 25 ग्राम , 2 सोने के कड़े  50 ग्राम, 2 सोने   2 सोने के बाजूबंद 40 ग्राम, 2 चेन 45 ग्राम, चांदी की सिल्लियां वजन  7 किलो,  4 सोने की अंगूठियां  20 ग्राम , एक सोने का सिक्का  5 ग्राम,  4 चांदी के लड्डू गोपाल 200 ग्राम, एक लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति  200 ग्राम , 5 सोने की बालियां वजन  10 ग्राम,  10 सोने के लॉन्ग  10 ग्राम के साथ ही  तीन लाख नकद भी चुरा लिये।  

 फतेहगढ़- चोरों ने घर में दिखाये हाथ, महिला जागी तो की मारपीट, बाइक छोड़ भाग छूटे चोर 
भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना सर्किल में चोरों ने फतेहगढ़ में वारदात को अंजाम दिया। इस गांव के बालू लाल पुत्र देवी लाल बलाई ने रिपोर्ट दी कि रात में  10 बजे के आस पास  घर के  बरामदे में मां व छोटा भाई सो गये थे। इसके बाद रात करीब 2 बजे के आस पास चोरों ने घर पिछे से अन्दर कमरे में प्रवेश किया।  कमरे से 1 किलो 500 ग्राम की चान्दी की कनगती, सोने की रामनामी, मान्दलिया 3 तोला, चान्दी की बिच्छियां, आधा तोला सोने की नाक की नथ,  एक लाख रूपये  की नकदी चुरा ली। परिवादी की मां  चान्दू देवी ने हाथ में चान्दी के कड़े पहन रखे थे । चोरों ने ये कड़े भी चुराने का प्रयास किया, तभी चान्दू देवी की नींद खुल गई। चोरों ने चांदू देवी के साथ मारपीट की ओर वहां से भाग छूटे। चोर, अपनी बाइक बजाज सिटी 100 छोड़कर भाग गये। इस पर बूंदी के रजिस्ट्रेशन नंबर है।   बालूलाल ने पुलिस को बताया कि  मां चान्दू देवी पत्नी देवीलाल बलाई मेरे पुराने मकान मे निवास  करती है और वह 3-4 मकान आगे रहता है। रात में हल्ला होने पर वह मां के घर आया। जहां मां ने घटना बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  
 
गुलाबपुरा- पड़ोसी ने ताले टूटे देख गृहस्वामी को दी सूचना, घर पहुंचे तो गायब मिले नकदी व गहने
गुलाबपुरा की अरिहंत कॉलोनी में रहने वाले भूपेश सिंह पुत्र अरविंद सिंह परिवार में गमी होने से परिवार सहित 15 दिन से बाहर गये थे।  पड़ौसी नरेंद्र सिंह ने कॉल कर मकान के ताले टूटे होने की सूचना परिवादी को दी। भूपेश सिंह, जयपुर से गुलाबपुरा लौटे।  मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ और अन्दर  तीनो कमरो के ताले भी टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। सार-संभाल करने पर   सोने की 2 चैन , कान के झुमके, दो मंगलसुत्र, सोने की 5 जेन्ट्स और 4 लेडिज अंगूठी , पायजेब जोडी दो, सोने का गले का हार, सोने के दो लॉकेट, 10 हजार रुपये नकद गायब मिले। बाद में भूपेश सिंह ने गुलाबपुरा थाने में चोरी की रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

गंगापुर में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े ताले चटकाये ताले, दो लाख रुपये व सोने-चांदी के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ
जिले के गंगापुर कस्बे के रावणमंगरी क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान के ताले चटका दिये। चोरी की रिपोर्ट बद्रीलाल माली ने दर्ज करवाई। माली का कहना है कि दोपहर दो बजे उसका बेटा लॉरी लेकर व्यवसाय के लिए चला गया। उसने मकान के कमरों व मैन गेटे को ताले लगाये थे। चार बजे कालू, घर आया तो ताले टूटे मिले। आलमारी व पेटी के ताले टूटे थे। सामान संभाला तो 2 लाख रुपये नकद,   200 ग्राम चांदी के तीन कातरिये,   पायजेब जोडी  250 ग्राम, दो चांदी की चेन 100 ग्राम, एक तोला सोने के टोप्स नहीं मिले।  बद्रीलाल ने चोरी की रिपोर्ट गंगापुर थाने में दी है। उधर, दिनदहाड़े चोरी की वारदात से क्षेत्रीय लोग सहमे हुये हैं। कस्बे के बाशिंदों का कहना है कि कस्बे आये दिन छोटी-बड़ी वारदातें हो रही है, लेकिन पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

जिला अस्पताल में भी हावी हैं बदमाश, प्रसुता के भाई का 12 हजार व गहने रखा पर्स,  तीन मोबाइल ले गये चोर
भीलवाड़ा के महात्मा गंधी अस्पताल में चोर हावी होते जा रहे हैं। आये दिन चोर, उचक्के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात गाडरमाली के अशोक पुत्र निरंजन सोनी के साथ हुई। सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 5 अक्टूबर को  छोटी बहन श्रीमती शोभा सोनी को डिलीवरी करवाने के लिए एमजीएच हॉस्पिटल  लेकर आया था।   डिलीवरी के बाद इलाज के दौरान शोभा 8 अक्टूबर  को कॉटेज वार्ड संख्या 126 में भर्ती थी ।  रात करीब 3 बजे के आसपास परिवादी ने अपना सामान संभाला तो   12 हजार रुपये नकद और  5 ग्राम सोने की कान की सोने की छोटी झुमकियां रखा पर्स गायब था। इसके साथ ही परिवादी के 3 मोबाइल फोन  भी वहां नहीं मिले। पर्स व मोबाइल चोर चुरा ले गये। अशोक का कहना है कि वह, बहन का इलाज करवाने में व्यस्त थ्रा, इसके चलते वह अब रिपोर्ट दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज