स्कूलों में लगातार चोरी कर रहे दो स्मैकची गिरफ्तार, आठ वारदातों का खुलासा, चार सिलेंडर बरामद

 

  भीलवाड़ा विजय गढ़वाल । विगत एक माह से लगातार शिक्षा के मंदिरों में रसोई घर के ताले तोड़कर गैस सिलेंडर चुरा रहे दो स्मैकचियों को बीगोद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपितों ने बीगोद की सात और बड़लियास की एक चोरी कबूली है। इनसे चोरी किये चार गैस सिलेंडर भी बरमाद कर लिये गये।
बीगोद थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बीएचएन को बताया कि पिछले 20 दिनों से लगातार स्कूलों में चोर वारदात को अंजाम देकर गैस सिलेंडर चोरी कर रहे थे। इस अवधि में बीगोद क्षेत्र में सात और बड़लियास थाना इलाके में एक वारदात को अंजाम देकर गैस सिलेंडर चुरा ले गये। चोरी की इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने रोकथाम व चोरों की गिरफ्तारी के आदेश दिये। एएसपी ज्यैष्ठा मैत्रेयी व डीएसपी मांडलगढ़ कीर्ति सिंह के निर्देशन में टीम गठित की गई। थाना प्रभारी वर्मा के नेतृत्व में गठित ठीम ने अथक प्रयास के बाद इन वारदातों में लिप्त जगदीश धाकड़ व गोपाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों स्मैक पीने के आदी है। इन्हें सुरास स्कूल में हुई   गैस सिलेंडर चोरी के मामले में गिरफ्तार कर चार सिलेंडर बरामद किये हैं । दोनों ही आरेापितों ने सुरास स्कूल के साथ ही नाहरगढ़, कालबेलिया चौराहा, भवानीपुरा, नाहर सागर, जीवा का खेड़ा स्कूल से गैस सिलेंडर चुराना कबूल कर लिया। 
इस टीम में थाना प्रभारी के साथ एएसआई नरपत सिंह, दीवान रिषिराज, जीवराज, गिरीराज व बाबूलाल आदि शामिल थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज