स्कूलों में लगातार चोरी कर रहे दो स्मैकची गिरफ्तार, आठ वारदातों का खुलासा, चार सिलेंडर बरामद

 

  भीलवाड़ा विजय गढ़वाल । विगत एक माह से लगातार शिक्षा के मंदिरों में रसोई घर के ताले तोड़कर गैस सिलेंडर चुरा रहे दो स्मैकचियों को बीगोद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपितों ने बीगोद की सात और बड़लियास की एक चोरी कबूली है। इनसे चोरी किये चार गैस सिलेंडर भी बरमाद कर लिये गये।
बीगोद थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बीएचएन को बताया कि पिछले 20 दिनों से लगातार स्कूलों में चोर वारदात को अंजाम देकर गैस सिलेंडर चोरी कर रहे थे। इस अवधि में बीगोद क्षेत्र में सात और बड़लियास थाना इलाके में एक वारदात को अंजाम देकर गैस सिलेंडर चुरा ले गये। चोरी की इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने रोकथाम व चोरों की गिरफ्तारी के आदेश दिये। एएसपी ज्यैष्ठा मैत्रेयी व डीएसपी मांडलगढ़ कीर्ति सिंह के निर्देशन में टीम गठित की गई। थाना प्रभारी वर्मा के नेतृत्व में गठित ठीम ने अथक प्रयास के बाद इन वारदातों में लिप्त जगदीश धाकड़ व गोपाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों स्मैक पीने के आदी है। इन्हें सुरास स्कूल में हुई   गैस सिलेंडर चोरी के मामले में गिरफ्तार कर चार सिलेंडर बरामद किये हैं । दोनों ही आरेापितों ने सुरास स्कूल के साथ ही नाहरगढ़, कालबेलिया चौराहा, भवानीपुरा, नाहर सागर, जीवा का खेड़ा स्कूल से गैस सिलेंडर चुराना कबूल कर लिया। 
इस टीम में थाना प्रभारी के साथ एएसआई नरपत सिंह, दीवान रिषिराज, जीवराज, गिरीराज व बाबूलाल आदि शामिल थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत