चालक ने अनाज में रखने की गोलियां खाकर दे दी जान

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। अमरपुरा गांव के एक चालक ने अनाज में रखने की गोलियां  खा ली। चालक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि अभी ऐसा कोई कारण सामने नहीं आया, जिससे परेशान होकर चालक को यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस ने पोस्टमार्टम क राने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 
बिजौलियां थाने के हरिसिंह ने बीएचएन को बताया कि अमरपुरा निवासी कैलाश 23 पुत्र छोगा ओड़ पेशे से चालक था। बीती रात कैलाश ने अपने घर पर ही अनाज में रखने की गोलियों का अज्ञात कारणों के चलते सेवन कर लिया। इससे कैलाश अचेत हो गया। उसे पहले बिजौलियां व इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 
आज दोपहर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मृतक के भाई हेमराज ने पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस का कहना है कि अभी यह पता नहीं चल पाया कि कैलाश ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया है। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। बताया गया है कि कैलाश शादीशुदा और एक बेटी का पिता था। उसकी मौत से इस बच्ची के सिर से जहां पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। वहीं परिजनों पर भी दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज